scorecardresearch
 

रेकी करना है तो करिए, मारने का जज्बा है तो आ जाइए... पप्पू यादव ने जान से मारने की धमकी पर दिया जवाब

Pappu Yadav: पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है. अब इस पर पप्पू यादव ने जवाब दिया है और बीजेपी व केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.

Advertisement
X
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो)
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो)

पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार उन्हें धमकी वॉट्सऐप के जरिए दी गई है और कहा गया है कि 2 से 3 दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी. कॉल पाकिस्तानी नंबर से की गई थी. वहीं, अब इस पर पप्पू यादव ने जवाब देते हुए केंद्र सरकार व बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें: 'बर्थडे से पहले मार देंगे...', सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान नंबर से आया कॉल

पप्पू यादव ने कहा है कि परिवार को बीच में लाना बंद कर दें. क्योंकि उनकी लड़ाई मुझसे है. सरकार के सिस्टम को मुझसे खुन्नस है... और लड़ाई मेरी विचारधारा से है. ऐसे में परिवार का नाम लेना बंद कर दें. अगर परिवार की बात होगी तो फिर मेरे रास्ते अलग होंगे. 

पप्पू यादव ने कहा कि मैं मर्यादा में रहकर जीता हूं. मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिए. सरकार की तरफ से अपराधी को जो-जो कोआपरेट करना था, किया गया. मुझे मरने का जज्बा होगा तो मैं आऊंगा और आपको मारने का जज्बा है तो आप आ जाइए. मैं घूम रहा हूं. आप कहते हैं न कि रेकी कर रहा हूं. करिए...लेकिन परिवार की चर्चा कभी मत करिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव को फिर मिली धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया कॉल

पप्पू यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी के लोग जो परिवार की बात करते हैं, उनके परिवार में भी मां, बहन और बेटियां हैं. सरकार के सिस्टम की खुन्नस मुझसे है और सरकार की लड़ाई मेरे विचारधारा से हैं. इसलिए मुझसे लड़िए...मेरे परिवार को बीच में मत लाइए. उन्होंने कहा कि सोमवार को जो धमकी आई है, उसको लेकर मैं गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं. 

ऐसे में गृह मंत्री से अनुरोध है कि पूरे मामले का मूल्यांकन करें. अगर सरकार की तरफ से मूल्यांकन नहीं किया जाता है, तो मानूंगा कि सरकार मुझे और मेरे परिवार को खत्म कराना चाहती है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं हेमंत सरकार के पक्ष और झारखंड को बचाने के लिए प्रचार कर रहा हूं. मैं आज भी वहां प्रचार के लिए जाऊंगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement