scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के बीच मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई, 60 लाख नेपाली और 34 लाख भारतीय करेंसी बरामद

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सोल के एक व्यवसायी के घर में भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली पैसे जमा किए गए हैं. इसके बाद सबसे पहले इसका सत्यापन किया गया. फिर सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रक्सौल के एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की.

Advertisement
X
नेपाली और भारतीय करेंसी बरामद.
नेपाली और भारतीय करेंसी बरामद.

बिहार की मोतिहारी पुलिस ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को पुलिस ने भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि एक घर में छापेमारी कर 34 लाख से ज्यादा भारतीय और 60 लाख से ज्यादा नेपाली नोट बरामद किए गए हैं. मामले को लेकर इनकम टैक्स और ईडी की टीमों को सूचना दे दी गई है.

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रक्सोल के एक व्यवसायी के घर में भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली पैसे जमा किए गए हैं. इसके बाद सबसे पहले इसका सत्यापन किया गया. फिर सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: एक साथ 4 हत्या से दहला मोतिहारी, सनकी पति ने पत्नी समेत 3 बेटियों को काट डाला

'मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसे जब्त कर लिये गये'

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रक्सौल के एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से करीब 34 लाख 34500 भारतीय नोट और करीब 60 लाख 18 हजार नेपाली रुपये यानी 94 लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुए. जब व्यवसायी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो मजिस्ट्रेट की निगरानी में पैसे जब्त कर लिये गये.

Advertisement

'आयकर विभाग जल्द ही करेगी कार्रवाई'

प्रथम दृष्टया मामला नोट बदलने का प्रतीत हो रहा है, जो अनाधिकृत है. मामले को लेकर आयकर विभाग और ईडी टीम को सूचना दे दी गई है. आयकर विभाग जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement