scorecardresearch
 

Operation Sindoor: हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, हमने आतंकियों को उजाड़ा... दरभंगा में गरजे मनोज तिवारी

दरभंगा में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया था, अब भारत ने आतंकियों को उजाड़ दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. तिवारी ने कहा कि हमारी बेटियां देवी का रूप हैं और देश अब आतंकवाद को सहन नहीं करेगा.

Advertisement
X
 बीजेपी सांसद मनोज तिवारी.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी.

दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार के दरभंगा पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा और भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर माकूल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश की बेटियां अब देवी दुर्गा और काली का रूप धारण कर चुकी हैं और हमारी सेना में शामिल बेटियों ने इस कार्रवाई में भाग लिया.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि इतिहास में पहली बार एक साथ सीमा पार आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला हुआ, जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि भारत अब आंख दिखाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के खिलाफ हुई, कोई आम पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया.

यह भी पढ़ें: Ground Report: उरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से घर जलकर खाक... ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव

तिवारी ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम "सिंदूर" इसलिए रखा गया क्योंकि पहलगाम में आतंकियों ने बेटियों का सिंदूर मिटाया था और भारत ने उसी का जवाब दिया. मनोज तिवारी ने इस दौरान भावुक होकर कहा कि हमारी सेना की बेटियों ने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

तिवारी

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के रहते भारत सुरक्षित है और देश के लोग अब जान चुके हैं कि उनकी रक्षा के लिए एक मजबूत नेतृत्व और सेना है. उन्होंने कहा, ये दुर्गा का देश है, ये काली का देश है, हमारी बहनें जानती हैं अपने बच्चों को कैसे बचाना है.

25 मिनट के भीतर 9 ठिकाने तबाह

बता दें कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया. देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चला कर भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं. 25 मिनट के भीतर 9 ठिकाने तबाह किए गए हैं. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 लोग मारे गए. 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये देश के लिए गर्व का पल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement