दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बिहार के दरभंगा पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा और भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर माकूल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश की बेटियां अब देवी दुर्गा और काली का रूप धारण कर चुकी हैं और हमारी सेना में शामिल बेटियों ने इस कार्रवाई में भाग लिया.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि इतिहास में पहली बार एक साथ सीमा पार आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला हुआ, जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि भारत अब आंख दिखाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ आतंकियों के खिलाफ हुई, कोई आम पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया.
यह भी पढ़ें: Ground Report: उरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी से घर जलकर खाक... ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव
तिवारी ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम "सिंदूर" इसलिए रखा गया क्योंकि पहलगाम में आतंकियों ने बेटियों का सिंदूर मिटाया था और भारत ने उसी का जवाब दिया. मनोज तिवारी ने इस दौरान भावुक होकर कहा कि हमारी सेना की बेटियों ने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के रहते भारत सुरक्षित है और देश के लोग अब जान चुके हैं कि उनकी रक्षा के लिए एक मजबूत नेतृत्व और सेना है. उन्होंने कहा, ये दुर्गा का देश है, ये काली का देश है, हमारी बहनें जानती हैं अपने बच्चों को कैसे बचाना है.
25 मिनट के भीतर 9 ठिकाने तबाह
बता दें कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया. देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चला कर भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकियों ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं. 25 मिनट के भीतर 9 ठिकाने तबाह किए गए हैं. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 लोग मारे गए. 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये देश के लिए गर्व का पल है.