बिहार की राजधानी पटना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्र पर एक युवती ने यौन शोषण और धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोपी छात्र की पहचान सीराज नामक युवक के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित महिला थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पटना सिटी के डीएसपी अतुलेश झा ने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह चार साल से सीराज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस दौरान युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. लेकिन कुछ दिन पहले उसे पता चला कि आरोपी ने किसी और युवती से शादी कर ली है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आरोपी ने अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर युवती को झांसे में लिया था, लेकिन पुलिस अधिकारी अतुलेश झा ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पीड़िता को आरोपी का असली नाम जल्द ही पता चल गया था और इस बात को लेकर कोई विवाद नहीं था.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अगर वह पुलिस के सामने पेश नहीं होता, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और तेज की जाएगी. पुलिस ने कहा है कि वो पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.