सीनियर आईएएस अधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं. 1989 बैच के अफसर अमृतलाल मीणा को केंद्र सरकार ने उनके मूल कैडर (बिहार) में वापस भेज दिया है.
केंद्रीय कोयला सचिव के पद पर तैनात अमृतलाल मीणा को केंद्र सरकार ने बिहार कैडर में वापस भेज दिया है. बता दें कि बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा शनिवार को सेवानिवृत हो रहे हैं.
अमृतलाल मीणा को उनके मूल कैडर में वापस भेजे जाने का संकेत यह माना जा रहा है कि वही राज्य के अगले मुख्य सचिव होंगे. बृजेश मेहरोत्रा के रिटायर होने के बाद अमृतलाल मीणा 1 सितंबर को बिहार के मुख्य सचिव का पद ग्रहण कर सकते हैं.
बता दें कि अमृतलाल मीणा इससे पहले राज्य में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव समेत ग्रामीण विकास विभाग और कृषि विभाग के भी सचिव रह चुके हैं.
आईपीएस आलोक राज को मिला डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
बता दें कि शनिवार को ही बिहार में नए डीजीपी की भी नियुक्ति हुई है. सरकारी अधिसूचना के मुताबिक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोग राज बिहार सरकार में महानिदेशक (निगरानी) के पद पर तैनात हैं. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, आलोक राज डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
केंद्र ने बुधवार को बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (सीआईएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है जिसके बाद वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे.