बिहार के बगहा में स्वास्थ्य विभाग ने एक फर्जी नर्सिंग होम को सील किया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखते ही नर्सिंग होम संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गया. चौतरवा में सिद्धि विनायक नर्सिंग होम को स्वास्थ विभाग ने सील कर दिया है. चिकित्सा विभाग के पहुंचते ही नर्सिंग होम संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए.
मौके पर उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ विभाग पदाधिकारी डॉक्टर केबीएन सिंह सहित प्रशासन ने नर्सिंग होम की गहनतापूर्वक जांच की गई. वहां मरीजों के ऑपरेशन के लिए कई उपकरण और आधा दर्जन के करीब बेड भी मिले हैं. उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा समानों की जब्ती सूची बनाते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है.
चिकित्सा पदाधिकारी के बीएन सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश में आज सिद्धि विनायक हॉस्पिटल की जांच की गई. इस दौरान नर्सिंग होम में न कोई डॉक्टर मिला और न ही कोई स्टाफ का कर्मचारी. इससे लगता है कि यहां अवैध तरीके से हॉस्पिटल चलाया जा रहा था.
केबीएन सिंह ने कहा कि इस हॉस्पिटल को सील करते हुए इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. इसके बाद कार्यवाई करते हुए हॉस्पिटल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बताते चलें कि चौतरवा में अवैध तरीके से चल रहा यह दूसरा हॉस्पिटल है, जिसे चिकित्सा विभाग ने सील किया है.
चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी में भी अवैध तरीके से चोरी छिपे कुछ नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं, जो बड़े-बड़े होडिंग्स पर फर्जी डिग्री और गोल्ड मेडलिस्ट का तमगा लगाकर चिकित्सा विभाग के आंखों में धूल झोंक रहे हैं.