पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित मच्छरहटा चूड़ी मंडी के एक गोदाम में बुधवार शाम अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मंडी में हड़कंप मच गया. सभी दुकानदार अपने सामान को जल्दी-जल्दी समेट कर भागने लगे और अफरा-तफरी का महौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि चूड़ी मंडी के रास्ते से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जानी थी. लेकिन आग की वजह से जुलुस को रास्ते में ही रोक दिया गया. आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया. पुलिस का कहना है कि आग किस वजह से लगी इसका पता लगया जा रहा है. इस घटना में कारोबारियों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
चूड़ी के गोदाम में लगी आग
बताया जा रहा कि मार्किट में कचड़े में आग लगाई थी जो चूड़ी के गोदाम तक पहुंची. यहां मौजूद चूड़ी की होलसेल दुकानों को आग ने अपने काबू में ले लिया. कई दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी के मारने जाने की कोई खबर नहीं है. प्रशासन क्षति की आकलन करने में जुटा है.
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है
इस मामले पर डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार का कहना है कि मच्छरहटा चूड़ी मंडी के एक गोदाम में आग लग गई. दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गर्मी को देखते हुए लोगों को आग से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.