बिहार के दरभंगा से इंजीनियरिंग कर रहे एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बताया कि उसने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी. गिरफ्तार आरोपी छात्र की पहचान आशीष कुमार के रूप में की गई है.
वह दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है. आशीष ने बताया कि वह सहरसा जिला के गढ़िया थाना क्षेत्र के बनगांव का रहने वाला है. वह ट्रेन से दरभंगा पंहुचा था. पूछताछ में आशीष ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग के लिए उसने छह हजार रुपये में अवैध हथियार और गोली खरीदी थी. उसने बताया कि हथियार खरीदने के लिए पैसे दोस्तों से उधार लिए थे.
यह भी पढ़ें- Darbhanga: ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 61 पुड़िया बरामद
छात्र का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
इसके बारे में उसने किसी को नहीं बताया था. आशीष ने कहा कि उसे नहीं पता था कि यह अपराध है. पुलिस अब आशीष के आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है. फिलहाल, उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही पुलिस हथियार बेचने वाले आरोपी की तालाश में जुट गई है.
आशीष से मिली जानकारी के बाद अवैध हथियार बेचने वाले की तलाश में पुलिस की टीम कई जगहों पर दबिश दे रही है. इसके लिए पुलिस ने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है. मगर, अभी तक हथियार बेचने वाले को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जिस तरह से अपराधी खुलेआम हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और अब छात्रों के हाथ में भी हथियार आसानी से पहुंच रहे हैं. उसे देखकर पुलिस सतर्क हो गई है.