scorecardresearch
 

घुमाने के बहाने CRPF जवान ने पत्नी को पुल से नदी में फेंका, फिर कहा- Selfi लेने के चक्कर में नदी में गिर गई!

गोपालगंज में सीआरपीएफ के एक जवान पर अपनी पत्नी को पुल से नदी में फेंकने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पत्नी को नदी में फेंकने के बाद उसने महिला के परिजनों को फोन कर कहा कि आपकी बेटी सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement
X
महिला की फाइल फोटो.
महिला की फाइल फोटो.

बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी पत्नी को पुल से नदी में फेंक दिया. इसके बाद उसने महिला के परिजनों को फोन कर कहा कि आपकी बेटी सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू कर दी.

घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट की है. लापता महिला मसरख थाना क्षेत्र के सपहा गांव के मनीष कुमार सिंह की पत्नी गुड़िया कुमारी है. दोनों की शादी 2019 में हुई थी. महिला के भाई मुकेश कुमार सिंह का आरोप है कि उसकी बहन को दहेज के लिए ससुराल में हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. रक्षाबंधन के दिन भी मारपीट हुई थी.

रविवार की रात गुड़िया को उसके पति ने पुल पर घुमाने के बहाने बंगरा पुल पर ले जाकर गंडक नदी में फेंक दिया. इसके बाद पति ने सेल्फी लेने के दौरान पुल से नदी में गिरने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: भारत बंद के दौरान बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, आग की चपेट में आने से बची बस

महिला के पति और सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार सिंह ने महिला के परिजनों को सेल्फी लेने के दौरान पुल से नदी में गिरने की जानकारी दी. परिजनों को जानकारी मिलते ही वे बंगरा घाट पहुंचे और महिला की तलाश शुरू कर दी. साथ ही सूचना मिलने पर स्थानीय सीओ गौतम सिंह के साथ पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में लापता महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन

एनडीआरएफ इंस्पेक्टर रवि खान ने बताया कि सीओ ने सूचना दी कि एक महिला पुल से नीचे गिर गई है, जिसके बाद हम लोग दो नावों से नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. फिलहाल, महिला का शव नहीं मिल पाया है.

सीओ गौतम सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में लगी हुई है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. अभी तक महिला का शव बरामद नहीं हो सका है. महिला के परिजनों की शिकायत पर भी मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement