scorecardresearch
 

पटना एम्स में शिवहर विधायक चेतन आनंद और पत्नी से बदसलूकी का आरोप, मामला दर्ज

इस घटना के बाद विधायक चेतन आनंद ने फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, एमएलए की पत्नी डॉ. आयुषी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स गार्डों ने बदसलूकी और मारपीट की.

Advertisement
X
विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है
विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है

पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी के साथ हुई कथित बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार रात को यह विवाद उस समय हुआ जब विधायक एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे. आरोप है कि उनके साथ मौजूद समर्थक और उनके सुरक्षा गार्ड जब हथियार लेकर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी एम्स के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.

इस घटना के बाद विधायक चेतन आनंद ने फुलवारीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, एमएलए की पत्नी डॉ. आयुषी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स गार्डों ने बदसलूकी और मारपीट की. इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि "विधायक की पत्नी डॉ. आयुषी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें एम्स सुरक्षा गार्डों द्वारा विधायक और उनके समर्थकों से धक्का-मुक्की और बदसलूकी किए जाने की बात कही गई है. 

साथ ही एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है, जिसमें अस्पताल में नियमों का उल्लंघन और जबरन प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी."

एम्स के ट्रामा डिपार्टमेंट में यह हंगामा हुआ है इस मामले में ट्रामा डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह हंगामा बुधवार रात की है. महिला डॉक्टर आयुषी अपने VIP पति के साथ आई और मरीज जिसका इलाज चल रहा था उसके इलाज पर आपत्ति जताई. इस दौरान पहले एम्स के डॉक्टर से बहस हुई और उसके बाद गार्ड से उलझ गए. एम्स और पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके. घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement