scorecardresearch
 

बिहार वोटर लिस्ट की पड़ताल पर हंगामा, विपक्षी दलों ने लगाए एकतरफा नीति बनाने के आरोप

बिहार में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. विपक्ष का कहना है कि बिना सर्वदलीय बैठक बुलाए यह प्रक्रिया शुरू की गई. आयोग से समय मांगा गया लेकिन जवाब नहीं मिला. बार-बार आदेश बदले जा रहे हैं जिससे आयोग की तैयारी और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद गहरा गया है. विपक्षी दलों ने आयोग पर एकतरफा और भ्रमित नीति अपनाने का आरोप लगाया है.

विपक्ष का कहना है कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को शुरू करने से पहले किसी प्रकार की सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई गई. इससे पूरे अभियान की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं.

मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद

विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने चुनाव आयोग से मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला. उनका कहना है कि आयोग का रवैया समझ से परे है और ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी प्रक्रिया किसी विशेष राजनीतिक दल के इशारे पर चलाई जा रही है.

नेताओं का कहना है कि हर सप्ताह नए आदेश जारी किए जा रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आयोग खुद भ्रम की स्थिति में है. एक नेता ने कहा, “अब तो समय भी बहुत कम बचा है. इस पूरी प्रक्रिया को एक महीने में पूरा करना है लेकिन आयोग की तरफ से कोई स्पष्ट दिशा नहीं दी जा रही. हमने केवल पारदर्शिता और प्रक्रिया की स्पष्टता को लेकर सवाल उठाए हैं.”

Advertisement

विपक्ष ने पारदर्शिता और प्रक्रिया की स्पष्टता को लेकर सवाल उठाए

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का गंभीर मामला है क्योंकि इससे नागरिकों के मताधिकार पर असर पड़ सकता है. विपक्ष की ओर से यह मांग की गई है कि चुनाव आयोग पारदर्शिता से काम करे और सभी दलों को समान रूप से विश्वास में ले.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement