scorecardresearch
 

Bihar Political Crisis: भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह का बड़ा दावा, कहा- 2 से 3 दिन में नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन में नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे. बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के प्रयास से नीतीश दुखी थे.

Advertisement
X
बीजेपी MLA ने कहा- नीतीश 2-3 दिन में भाजपा में शामिल हो सकते हैं
बीजेपी MLA ने कहा- नीतीश 2-3 दिन में भाजपा में शामिल हो सकते हैं

क्या बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है, फिलहाल ये कहना मुश्किल है, लेकिन संकेत कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिन में नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे. बातचीत बहुत आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के प्रयास से नीतीश दुखी थे. पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों एक जैसा सोचते हैं. पीएम मोदी खुद नहीं चाहते कि नीतीश उनसे दूर रहें. शर्त चाहे जो भी हो, लेकिन नीतीश बीजेपी के साथ आ जाएंगे.

बता दें कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न के ऐलान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही उन्होंने परिवारवाद पर हमला करते हुए सवाल उठाया था कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया. नीतीश कुमार ने कहा था कि 'कर्पूरी ठाकुर ने कभी अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया. आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर के नहीं रहने के बाद उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को हमने बनाया. हमने भी कर्पूरीजी से सीखकर परिवार में किसी को नहीं बढ़ाया. हम हमेशा दूसरे को बढ़ाते हैं.'

ये भी पढ़ें- LIVE: लालू की विधानसभा स्पीकर से बात, डिप्टी स्पीकर का दौरा रद्द... बिहार में सियासी हलचल तेज

नीतीश के इस बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया था. अटकलें लगाई जाने लगीं कि नीतीश एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसी बीज गुरुवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किए थे. मामला इतना बढ़ गया कि खुद सीएम नीतीश कुमार ने रोहिणी के पोस्ट पर जानकारी मंगवा ली. मामले ने तूल पकड़ा तो रोहिणी ने चुपचाप बिना सफाई दिए ही अपने पोस्ट डिलीट कर दिए.

Advertisement

वहीं, बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने दावा कर दिया है कि नीतीश कुमार 2 से 3 दिन में बीजेपी के साथ आ सकते हैं. बिहार में आरजेडी और जेडीयू में बढ़ती रार के बीच बिहार बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

हालांकि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार के बिहार में महागठबंधन से नाता तोड़ने और एनडीए खेमे में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए त्यागी ने कहा, "भारत महागठबंधन सलामत है. गठबंधन में सब कुछ ठीक है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement