scorecardresearch
 

बिहार के मजदूर के बैंक अकाउंट में 37 अंकों की रकम..! अरबों-खरबों से भी ज्यादा पैसा देखकर हर कोई हैरान

बिहार के जमुई की ये कहानी हैरान करने वाली है. यहां मजदूरी करने वाले शख्स के बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई कि उसे गिन पाना भी मुश्किल हो गया. हैरानी की बात ये है कि करोड़ों-खरबों नहीं, बल्कि उसके खाते में दिख रही रकम इतने अंकों में है कि सामान्य तौर पर उसे गिन पाना भी मुश्किल है. बावजूद इसके, मजदूर अपने बीमार पिता के इलाज के लिए खाते से हजार रुपये तक नहीं निकाल सका.

Advertisement
X
बिहार के मजदूर के खाते में आई इतनी रकम कि गिनना भी मुश्किल. (Photo: ITG)
बिहार के मजदूर के खाते में आई इतनी रकम कि गिनना भी मुश्किल. (Photo: ITG)

बिहार के जमुई से अजीबोगरीब कहानी सामने आ रही है. यहां प्लंबर का काम करने वाले एक दिहाड़ी मजदूर के बैंक खाते में इतना पैसा आ गया कि उसे गिनना मुश्किल हो गया. खाते में हजार, लाख, करोड़, अरब, खरब नहीं, बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा है. इस सबके बाद भी मजदूर अपने पिता के इलाज के लिए हजार रुपये नहीं भेज सका, क्योंकि बैंक ने मजदूर का खाता फ्रीज कर दिया है. इस वजह से मजदूर का परिवार परेशान है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जमुई जिले के सदर प्रखंड के अचहरी गांव का है. इस गांव में रहने वाले टेनी मांझी के बैंक खाते में ये रकम दिख रही है. टेनी मांझी, राजस्थान की राजधानी जयपुर में मजदूरी करता है. उसके बैंक खाते में दिख रही रकम का स्क्रीन शॉट देखकर लोग हैरान हैं. टेनी के खाते में इतने रुपये दिख तो रहे हैं, लेकिन वो अपने पिता के इलाज के लिए एक हजार रुपये नहीं भेज सका, क्योंकि खाता फ्रीज है.

पहले मुंबई, फिर जयपुर में प्लंबर का काम करने वाले टेनी मांझी के खाते में जो बैलेंस दिख रहा है, उसे गिनकर बताना बेहद मुश्किल है कि ये रकम आखिर है कितनी. खाते में इतना पैसा कहां से आया, इसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पाया है. टेनी के खाते का बैलेंस- 10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,884 दिख रहा है. टेनी जब मुंबई में काम करता था, तब उसने मुंबई में स्थित Kotak Mahindra Bank में खाता खुलवाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में डेरी चलाने वाले के खाते में आए 257 करोड़, एक साथ इतनी रकम देख चौंके बैंक वाले

टेनी के खाते के बैंक बैलेंस वाला स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. टेनी तो फिलहाल जयपुर में है, लेकिन उसके परिवार वाले परेशान हो रहे हैं. वे हैरान हैं कि आखिर इतना पैसा खाते में कहां से आ गया. टेनी ने इस बात की जानकारी अपने घर वालों को दी है. टेनी का परिवार अचहरी गांव में रहता है. उसके पिता कालेश्वर मांझी भी मजदूरी करते हैं. कालेश्वर मांझी ने बताया कि बेटे ने जानकारी दी कि उसके खाते में बहुत सारा पैसा आ गया, यह कहां से आया, उसे मालूम नहीं, पैसे कितने हैं, वह भी नहीं बता सकता, क्योंकि वह पढ़ा लिखा नहीं है. 

टेनी के पिता कालेश्वर मांझी, उसकी पत्नी और उसकी मां सभी परेशान हैं. उनका कहना है कि बेटे के खाते में जो पैसे आए हैं, वे जिसके हैं, वो ले ले और बेटा का खाता चालू कर दिया जाए. ये पैसा उसके किसी काम का नहीं और न ही उसे इससे कोई लालच है.

जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई कि जमुई के एक मजदूर के बैंक खाते में इतने पैसे आ गए हैं कि कोई गिन नहीं पा रहा तो लोगों में इसको लेकर बेहद हैरानी हुई. धीरे-धीरे यह बात पूरे जिले में फैल गई. फिलहाल जयपुर में रह रहे टेनी मांझी ने स्क्रीनशॉट भेजकर बताया है कि उसके खाते में इतने पैसे आ गए हैं कि वह बता नहीं सकता, वह गिनती नहीं जानता. वह अपने खाते से पैसे निकाल भी नहीं पा रहा, लगता है खाते को सील कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement