scorecardresearch
 

बिहार में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर भेजेंगे वापस... डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान

बिहार सरकार राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की तैयारी में जुट गई है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आजतक से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत बिहार प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के नागरिकों को हर हाल में भारत छोड़कर लौटना होगा, क्योंकि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.

Advertisement
X
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी. (Photo: Aajtak)
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी. (Photo: Aajtak)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आजतक से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें हर हाल में वापस उनके देश भेजा जाएगा. सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार लगातार काम कर रही है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के नागरिकों को अब किसी भी कीमत पर राज्य में रहने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उनकी पहचान कर आवश्यक प्रक्रिया के तहत उन्हें उनके देश भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि देश बचेगा तभी राजनीति होगी. हमारी प्राथमिकता देश की अखंडता और सुरक्षा है, राजनीति बाद में आती है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ काठमांडू में जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की उठी मांग

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. इस संदर्भ में जब विपक्षी दलों द्वारा निकाले जा रहे कैंडल मार्च पर सवाल पूछा गया, तो सम्राट चौधरी ने कहा कि इस समय हर किसी को राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए एकजुट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक बयानबाजी का नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई का है. हम सबको देश की सुरक्षा के लिए एकजुट रहना चाहिए.

Advertisement

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर एक समन्वय योजना पर काम कर रही है. बिहार सरकार का यह कदम आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ जारी मुहिम में महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में राज्य में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के दस्तावेजों की सख्त जांच और वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement