scorecardresearch
 

बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में 7 को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दौरान कथित फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार पुलिस ने राज्य में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कथित गड़बड़ी के मामले में रविवार को 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में चार अभ्यर्थी हैं. इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने रविवार को परीक्षा के दौरान कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में 8 अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. क्योंकि इनके दस्तावेज में कुछ विसंगतियां पाई गईं थीं. लेकिन इनमें से पांच अभ्यर्थियों को केंद्र छोड़ने के लिए जरूर कहा गया था.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों पर UP, MP, छत्तीसगढ़, गुजरात और ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में मिलेगा आरक्षण

इन जिलों के हैं गिरफ्तार हुए अभ्यर्थी

गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों में बेगूसराय के दो और कैमूर व गोपालगंज जिले के एक-एक अभ्यर्थी शामिल हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) राज्य पुलिस, विशेष सशस्त्र बल और अन्य बल के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है.

21000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

Advertisement

परीक्षा के जरिए कुल 21000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिसके लिए परीक्षाएं 7 अगस्त को शुरू हुईं और 28 अगस्त तक चलेंगी. अब परीक्षाएं  18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित की जाएंगी.

आंकड़ों के मुताबिक कुल 17.87 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. रविवार को करीब 65 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 

शेखपुरा से भी हुए तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को परीक्षा के दौरान कथित गड़बड़ी में शामिल होने के आरोप में शेखपुरा जिले से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन और चार एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement