scorecardresearch
 

पटना में खान सर से AAP नेता संजय सिंह ने की मुलाकात, क्या हुई बात?

मशहूर शिक्षक व यूथ आइकन खान सर से आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खान सर को नई शुरुआत की बधाई दी.

Advertisement
X
खान सर से मिले आप नेता संजय सिंह
खान सर से मिले आप नेता संजय सिंह

मशहूर शिक्षक व यूथ आइकन खान सर से आम आदमी पार्टी  के नेता संजय सिंह ने बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खान सर को नई शुरुआत की बधाई दी. आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात की फोटोज भी सामने आई है. वहीं, इस मुलाकात को लेकर संजय सिंह ने एक ट्वीट भी किया है. 

संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा,''आज पटना प्रवास के दौरान प्रतिष्ठित शिक्षाविद् खान सर से उनके आवास पर भेंट कर, उन्हें वैवाहिक जीवन की नवीन यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी. शिक्षा जगत में अपनी स्पष्टवादिता, जिंदादिली, बेबाकी और सामाजिक चेतना के लिए विख्यात खान सर से मिलकर अच्छा लगा.''

यह भी पढ़ें: शादी के रिसेप्शन में पत्नी ने क्यों किया था लंबा घूंघट? वायरल फोटो पर खान सर ने दिया जवाब

खान सर ने अपनी शादी की जानकारी सबसे पहले स्टूडेंट्स को दी थी

खान सर ने कुछ दिन पहले गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में की है. शादी का खुलासा उन्होंने अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते वक्त खुद किया. शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था, जिसके बारे में किसी बाहरी शख्स को जानकारी नहीं थी.

Advertisement

7 मई को ए.एस खान से की थी शादी

खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की थी. ए.एस. खान भी बिहार की रहने वाली हैं.  हालांकि, शादी के बाद 2 जून को खान सर ने पटना में रिसेप्शन पार्टी जरूर रखा था. जिसमें कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे. 

यह भी पढ़ें: 'किसी की फोटो लगाकर मेरी पत्नी बता दे रहे हैं, परेशान हो गए हैं...', घूंघट पर खान सर का पहला रिएक्शन

'खान ग्लोबल स्टडीज' के मालिक हैं खान सर

'खान ग्लोबल स्टडीज' के मालिक खान सर, पिछले दिनों पटना में बीपीएससी स्टूडेंट्स के द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट के दौरान भी चर्चा में आए थे. उन्होंने छात्रों के आंदोलन का खुले तौर से समर्थन किया था. पटना में BPSC कार्यालय के पास छात्र जब इकट्ठा हुए और आयोग परिसर की ओर मार्च करने की योजना बनाई, तब विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया. यहां पर प्रोटेस्ट को समर्थन देने की वजह से खान सर को हिरासत में लेकर गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया था. हालांकि, पुलिस ने उनकी हिरासत का खंडन किया था और इसे अफवाह बताया गया था. 

कौन हैं खान सर?

'खान सर' एक शिक्षक और यू-ट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका पूरा नाम फैजल खान है. इस वक्त वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किफायती कोचिंग की तलाश करने वाले कई छात्रों की आवाज़ बन चुके हैं. यूट्यूब पर उनके एजुकेशनल चैनल 'खान जीएस रिसर्च सेंटर' के करीब 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इस चैनल पर कई सौ वीडियोज मौजूद हैं, जो करंट अफेयर्स और राजनीति से लेकर गणित तक कई विषयों को कवर करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement