scorecardresearch
 

शादी के रिसेप्शन में पत्नी ने क्यों किया था लंबा घूंघट? वायरल फोटो पर खान सर ने दिया जवाब

खान सर ने शादी के बाद पहला इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प बातें साझा कीं. उन्होंने अपनी शादी की फोटो दिखाते हुए कहा कि जो फोटो वायरल हो रही है उसमें दिख रही महिला उनकी पत्नी नहीं हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसी हफ्ते वह 50 हजार छात्रों को पार्टी देंगे और नीट परीक्षा में उनके छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
Khan Sir and his wife AS Khan’s wedding reception was held in Patna on June 2 (Photo: X)
Khan Sir and his wife AS Khan’s wedding reception was held in Patna on June 2 (Photo: X)

देशभर में मशहूर कोचिंग टीचर खान सर ने शादी के बाद पहला इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने शादी को लेकर वायरल हो रही तस्वीरों और विवादों पर खुलकर बात की. उन्होंने अपनी असली शादी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि जो महिला फोटो में नजर आ रही है वह उनकी पत्नी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लोग दूसरे की पत्नी के साथ मेरी फोटो लगाकर फ्रेम बनाकर भेज रहे हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने खुद घूंघट रखने की इच्छा जताई थी. इसलिए तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिखा. खान सर ने हंसते हुए कहा कि मेरी शादी की खबर लीक नहीं हुई, वरना बिहार में तो सब कुछ लीक हो जाता है.

शादी के बाद खान सर का पहला इंटरव्यू 

पार्टी में देरी के सवाल पर खान सर ने बताया कि अब तक कोई मैनेजमेंट लेने को तैयार नहीं था. अब जब इंतजाम हो गया है तो इसी हफ्ते 50 हजार बच्चों को पार्टी दी जाएगी. खान सर पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं और इसी नाम से एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल भी हैं, जिस पर उनके 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. 

हर सवाल का दिया बेबाकी से जवाब 

नीट परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पहले ही बैच के कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इससे उन्हें बहुत खुशी हुई है. उन्होंने बच्चों और माता-पिता को इस सफलता के लिए बधाई दी. बता दें, खान सर अपने अनोखे पढ़ाने के स्टाइल की वजह से जाने जाते हैं. वह दावा करते हैं कि वह बच्चों से कम फीस लेते हैं और उनका सपना है कि गरीब से गरीब बच्चे को भी शिक्षा का अवसर मिले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement