बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एग्जीबिशन रोड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर एक युवक ने हमला कर दिया. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए. आरोपी युवक की पहचान 25 साल के शिवतेन रज़ा के रूप में हुई है.
घटना तब हुई जब आरोपी युवक अपने पिता के साथ घरेलू विवाद कर रहा था. पिता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी. जैसे ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, युवक अचानक उग्र हो गया और टीम में शामिल एसआई संजय कुमार मंडल पर हमला कर दिया.
युवक ने उन्हें सड़क पर घसीटते हुए पीटा, जिससे एसआई को चोटें आईं, उनका चश्मा टूट गया और वर्दी भी फट गई. घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.
जब पुलिस आरोपी को खोज रही थी, तभी वह भीड़ में दिखाई दिया. पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया और बीच सड़क पर जमकर पीटने के बाद उसे गश्ती गाड़ी (जिप्सी) में डालकर गांधी मैदान थाना ले जाया गया.
युवक के पिता ने बताया कि शिवतेन मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा था. पिछले पांच दिनों से वह ठीक से सोया नहीं था और शुक्रवार को वह बिहारशरीफ मजार जाने वाला था. लेकिन समय पर ड्राइवर नहीं पहुंचा, जिससे वह उग्र हो गया और घर में तोड़फोड़ करने लगा.
इसी कारण उन्होंने पुलिस को कॉल किया, ताकि उसे शांत कराया जा सके लेकिन युवक ने पुलिस को देखते ही और ज्यादा आक्रामकता दिखाते हुए हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.