डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच आपके लिए एक खुशखबरी आ रही है. ईटीआई डायनामिक्स की ओर से शुक्रवार को सोलर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया गया.
स्कूटर डिजाइन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखना है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इसमें स्मार्ट चार्जिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया है और यह पूरी तरह सोलर एनर्जी पर आधारित बाइक होगी.
स्कूटर के ऊपर छतरी के आकार का सोलर पैनल लगाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर आधारित इस स्कूटर की बैट्री सोलर एनर्जी से चार्ज होगी.
यह देश में पहला स्कूटर है जो चलते समय भी चार्ज होगा. एक बार चार्ज होने पर यह करीब 50 किलोमीटर तक लगातार चल सकता है. इसकी अधिकतम स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी.