scorecardresearch
 

गुजरात में होंडा लगाएगी दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना

जापानी कंपनी होंडा मोटर्स दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर प्लांट गुजरात में लगाने जा रही है. यहां हर साल 12 लाख स्कूटर बनेंगे. कंपनी इसके जरिए भारतीय स्कूटर बाजार में पहला स्थान पाने की कोशिश करेगी. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

जापानी कंपनी होंडा मोटर्स दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर प्लांट गुजरात में लगाने जा रही है. यहां हर साल 12 लाख स्कूटर बनेंगे. कंपनी इसके जरिए भारतीय स्कूटर बाजार में पहला स्थान पाने की कोशिश करेगी. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है.

पत्र के मुताबिक भारत में लोगों की रुचि यूनीसेक्स मॉडलों के स्कूटरों में बढ़ती जा रही है. ऐसे दुपहिया महिलाएं और पुरुष दोनों कही चला सकते हैं. देश में फिर से स्कूटरों की बिक्री बढ़ती जा रही है और इस वित्त वर्ष में इसमें 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस समय हालत यह है कि बढ़िया स्कूटरों की मांग सप्लाई से कहीं ज्यादा है. इस कारण से ही होंडा ने अहमदाबाद में प्लांट लगाने का फैसला किया है. इस समय़ कंपनी ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया है फिर भी उसके स्कूटरों की मांग बढ़ती जा रही है. होंडा की स्कूटी एक्टिवा अभी भी वेटिंग लिस्ट में है. अंदाजा है कि इस प्लांट के लगने के बाद लगभग 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

गुजरात प्लांट के चालू होने के बाद कंपनी की सालाना उत्पादकता 58 लाख स्कूटरों की होगी. इस समय उसके पास स्कूटरों के पांच ब्रांड हैं और उसे उम्मीद है कि वह उसके बाद भारत के दोपहिया बाज़ार में नंबर वन हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement