scorecardresearch
 

Mahindra XUV300: इस दिन भारत में होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू

Mahindra XUV300 महिंद्रा की नई SUV भारत में अगले साल दस्तक देने जा रही है. लॉन्चिंग की तारीख सामने आ गई है.

Advertisement
X
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300

महिंद्रा ने हाल में अपनी नई XUV300 का टीजर जारी किया था. अब भारत में इसकी लॉन्चिंग की तारीख भी सामने आ गई है. महिंद्रा अपनी इस नई SUV को भारत में 15 फरवरी को लॉन्च करेगी. कंपनी की नई SUV XUV300 Ssangyong Tivoli पर बेस्ड है. प्रोडक्शन स्पेक मॉडल की आधिकारिक तस्वीरें इस महीने की शुरुआत में जारी की गई थीं.

इस संबंध में हमने कुछ डीलर्स से बात की जिसमें उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. बुकिंग अमाउंट 7 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से ली जा रही है. महिंद्रा XUV300 में Tivoli के X100 प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन यूज किया गया है.

डिजाइन की बात करें तो XUV300 Tivoli से काफी अलग दिखती है. हालांकि नई SUV का डिजाइन XUV500 से मिलता जुलता है. मिली जानकारी के मुताबिक 2.6-मीटर लंबे व्हीलबेस होने की वजह से ये 5-सीटर कॉम्पैक्ट SUV काफी आरामदायक और काफी स्पेस वाली होगी.

Advertisement

इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई SUV में 1.5-लीटर डीजल यूनिट दिया जा सकता है. जो इस साल लॉन्च हुई Marazzo MPV में दी गई थी. ये डीजल इंजन 121bhp का पावर और 320Nm का पिक टॉर्क पैदा करता है. हालांकि XUV300 का पावर आउटपुट कुछ कम हो सकता है. उम्मीद है कि नई एसयूवी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है. यहां दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement