scorecardresearch
 

अब सड़कों पर दौड़ेगी Google की रोबोट कार, स्मार्टफोन से होगा संचालन

गूगल की खुद चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कार इन्हीं गर्मियों में अमेरिकी सड़कों पर उतरेगी. प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि परीक्षणों के बाद वह अपनी इस कार को अमेरिका की सड़कों पर उतार रही है. इन कारों में हालांकि सुरक्षा ड्राइवर मौजूद रहेंगे जो जरूरत पड़ने पर गाड़ी को अपने नियंत्रण में ले सकेंगे.

Advertisement
X
गूगल की रोबोट कार का नमूना
गूगल की रोबोट कार का नमूना

गूगल की खुद चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कार इन्हीं गर्मियों में अमेरिकी सड़कों पर उतरेगी. प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने कहा है कि परीक्षणों के बाद वह अपनी इस कार को अमेरिका की सड़कों पर उतार रही है. इन कारों में हालांकि सुरक्षा ड्राइवर मौजूद रहेंगे जो जरूरत पड़ने पर गाड़ी को अपने नियंत्रण में ले सकेंगे.

कंपनी का कहना है कि सेल्फ ड्राइविंग कार के अनेक नमूने (प्रोटोटाइप) माउंटेन व्यू, कैलीफोर्निया की सड़कों पर उतारे जाएंगे. इसी शहर में गूगल का हेडक्वॉर्टर है. कंपनी का कहना है कि उसका यह कदम परीक्षणों की कड़ी का ही हिस्सा है, लेकिन यह प्रायोगिक कार्य्रकम की दिशा में बड़ा कदम होगा.

कंपनी ने यह घोषणा उन खुलासों के बाद की है जिनके अनुसार उसकी सेल्फ ड्राइविंग कारें कैलिफोर्निया में 11 छोटी दुर्घटनाओं में शामिल रही हैं.

इस कार को स्मार्टफोन से बुलाया जा सकता है. यह किसी भी यात्री को बिना किसी के हस्तक्षेप के अपने आप ले जा सकता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप भर लगाना होता है.

गौरतलब है कि गूगल 2010 से ही स्वचालित कार पर काम कर रही है. कंपनी के नये प्रोटोटाइप वाहनों को राउश इंडस्ट्रीज ने असेंबल किया है. इनमें भी उसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है जिस पर मौजूदा सेल्फ ड्राइविंग लेक्सस आरएक्स 450एच चलती है.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement