लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा की XUV500 भारत में नए अवतार में लॉन्च हो गई है. इसकी कीमत 11.21 लाख से शुरू होकर 14.99 लाख तक जाती है.
बाजार में मौजूद इस दमदार गाड़ी के अलग अलग वेरिएंट जो खरीददार के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं W6,W8 और W8 AWD. इसके अलावा दो नए वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं W10 और W10 AWD. नई महिंद्रा XUV500 नए डिजाइन और खूबियों के साथ बाजार में आ गई है. इसमें आगे और पीछे के बंपर को नया डिजाइन दिया गया है. साथ ही गाड़ी की विंडो और हेडलाइट को भी नया रूप दिया गया है. इसके अलावा धुंध के लिए अलग तरह की लाइट, अलोय व्हील और साथ ही दो नए कलर पर्ल व्हाइट और सनसेट ऑरेंज भी बाजार में उतारे गए हैं .
गाड़ी के एक्सटीरियर के साथ साथ इंटीरियर को भी नए अंदाज में पेश किया गया है. गाड़ी के अंदर इस्तेमाल हुई प्लास्टिक की क्वालिटी भी पहले से बेहतर है और एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखते हुए बड़े टचस्क्रीन भी दिए गए हैं. रिवर्स पार्किंग कैमरा और गाइडलाइन सेन्सर भी दिए गए हैं. हाईएंड मॉडल में ड्राइवर की सीट को पावर एडजस्ट किया जा सकता है साथ ही सनरूफ भी दी गई है.
इसका इंजन 2.2 लीटर का है जो 140PS की पावर देने में सक्षम है. अब गाड़ी की पावर डिलीवरी और स्मूथ हो गई है.