scorecardresearch
 

लॉन्ग ड्राइव की कर रहे हैं तैयारी! कार में रखें ये 10 जरूरी सामान

अगर आप लंबी रोड ट्रिप पर जाने की योजना बना चुके हैं तो आपके वाहन में कुछ सामान होने बेहद जरूरी हैं. अधूरी प्लानिंग के साथ ऐसी ट्रिप के दौरान आप बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. यहां हम आपको उन छोटी-मोटी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो गाड़ी में होने पर आपके लिए इमरजेंसी के वक्त काम आ सकते हैं.

Advertisement
X
Long drive road trips
Long drive road trips

घूमना हर किसी को पसंद है. कोई पहाड़ी इलाकों की सैर करना पसंद करता है तो किसी की पसंदीदा जगह समुद्र का किनारा है. ऐसे में अगर आप लंबी दूरी की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपका वाहन एक दम दुरुस्त होना चाहिए. आप सिर्फ कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपना कार ट्रिप मजेदार और यादगार बना सकते हैं.

अगर आप लंबी ट्रिप पर जाने की योजना बना चुके हैं तो आपके वाहन में कुछ सामान होने बेहद जरूरी हैं. अधूरी प्लानिंग के साथ ऐसी ट्रिप पर जाने पर आप बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. यहां हम आपको उन छोटी-मोटी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो गाड़ी में मौजूद होने पर आपके लिए इमरजेंसी के वक्त काम आ सकते हैं.

कार के डॉक्यूमेंट्स:

लंबी ट्रिप के दौरान कार के सभी डॉक्यूमेंट्स होने बेहद जरूरी हैं. इनमें कार का मैनुअल और सर्विसिंग संबधी दस्तावेज भी होने चाहिए. कार मैनुअल इमरजेंसी के वक्त काफी काम आ सकता है. वहीं, सर्विंसिंग की जानकारी वाहन की मरम्मत को लेकर सारी जानकारी देती है. लंबी के ट्रिप के दौरान भी आपकी गाड़ी को छोटी-मोटी मरम्मत की जरूरत पड़ेगी कि नहीं ये आप सर्विसिंग डॉक्यूमेंट्स से तुरंत जान पाएंगे.

Advertisement

जंपर केबल:

लंबी ट्रिप के दौरान अगर आपके कार की बैटरी अचानक खत्म हो जाती है तो इस दौरान आप बेहद मुश्किल फंस सकते हैं. ऐसे में बिना किसी झंझट के जम्प स्टार्ट करने के लिए कार में जम्पर केबल जरूर रखें. ये बेहद उपयोगी हैं. कोई भी इसे अपनी कार के लिए इस्तेमाल कर सकता है. जम्पर केबल बैटरी बूस्टर के साथ भी काम करते हैं. ये अब USB कनेक्शन के साथ आते हैं, इसलिए आपके सभी डिवाइस चार्ज हो जाते हैं,.

फर्स्ट एड किट

कार के कैबिनेट में फर्स्ट एड किट होना बेहद आवश्यक है. ये किट व्यक्ति को सुरक्षा की भावना प्रदान करती है. इसमें एक एंटीसेप्टिक पट्टी, रुई और एंटीसेप्टिक लोशन होना चाहिए. किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में ये किट बेहद काम आ सकती है.

टायर इन्फ्लेटर:

हाई स्पीड में कार को चलाने के लिए सही टायर प्रेशर की आवश्यकता होती है. वहीं, कुछ कारों में इन-बिल्ट टायर प्रेशर मॉनिटर होते हैं, आपको अपने टायर के दबाव की जांच करने के लिए इनफ्लेटर की आवश्यकता होती है. आपात स्थिति उत्पन्न होने पर आप टायर इन्फ्लेटर को अपने साथ रख सकते हैं.

अतिरिक्त टायर:

अगर आप कहीं लंबी ट्रिप पर जा रहे हैं तो कार में एक अतिरिक्त टायर जरूर रखें. टायर पंचर होने की स्थिति में ये सबसे ज्यादा काम आएगा. अगर आप खुद पंक्चर सही करना चाहते हैं तो रिपेयर जेल भी साथ रख सकते हैं.

Advertisement

बेसिक टूल किट:

एक और जरूरी चीज जो हर वाहन में होनी चाहिए, वह है बेसिक टूल किट टूलकिट स्क्रू, स्क्रूड्राइवर, प्लायर और व्हील रिंच के साथ आता है.  एक मल्टीटूल या स्विस आर्मी चाकू भी उन घटकों को ले जाने का एक कॉम्पैक्ट तरीका हो सकता है. आपको ड्राइविंग करते समय उत्पन्न होने वाली किसी भी छोटी सी समस्या की मरम्मत के लिए आवश्यकता होगी.

पानी और ठोस खाद्य पदार्थ:

लंबी दूरी की यात्रा करते वक्त आपके पास हर समय पानी होना चाहिए. अनिश्चित मौसम और ट्रैफिक जाम आपकी दिक्कतें की बढ़ा सकती है. ऐसे में खुद को प्यास से बचाना चाहते हैं, तो पानी का होना ज़रूरी है. इसके अलावा आपके पास किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए पानी होना चाहिए. कार के रेडिएटर को ठंडा करने के लिए भी पानी का उपयोग फायदेमंद हो सकता है. इसके आलावा गाड़ी में बिस्किट और चिप्स जैसे खाने-पीने के सामान भी होने चाहिए.

फ्लैशलाइट

अगर अंधेरी सड़कों पर आप कुछ समय के लिए रुके हैं, वहां अपना रास्ता खोजने के लिए फ्लैशलाइट सबसे काम की चीज है. कार की हेडलाइट में कुछ दिक्कत आ गई या कार के अंदर की लाइट किसी वजह से खराब हो गई तो फ्लैशलाइट से आप काम चला सकते हैं.

अग्निशामक यंत्र

Advertisement

अधिकांश लोगों के पास आग बुझाने का यंत्र नहीं होता है. हालांकि, हाईवे पर गाड़ी चलाते समय आग बुझाने वाला यंत्र होना बेहद जरूरी है. इंजन के अधिक गर्म होने के कारण होने वाली किसी भी दुर्घटना से आपके या किसी अन्य के वाहन में सड़क पर आग लग सकती है. ऐसे में आग बुझाने के लिए अग्निशामक यंत्र की आवश्यकता होगी.

Advertisement
Advertisement