scorecardresearch
 

Ola Scooter खरीद सकेंगे रात 12 बजे तक ही, पहले दिन हर सेकेंड बिके 4 स्कूटर!

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स सेगमेंट में Ola Scooter ने शुरुआत से लोगों के बीच रोमांच बना कर रखा है. कंपनी ने इसकी सेल शुरू होने के पहले दिन ही हर सेकेंड 4 स्कूटर की बिक्री की. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
Ola Scooter खरीद सकेंगे रात 12 बजे तक ही
Ola Scooter खरीद सकेंगे रात 12 बजे तक ही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले दिन Ola Electric ने बेचे 600 करोड़ के स्कूटर
  • एक दिन में बुक हुए थे 1 लाख से ज्यादा Ola Scooter
  • Ola Scooter पर मिल रही FAME-2 सब्सिडी

Ola Electric ने अपने Ola Scooter की सेल शुरू होने के पहले दिन ही हर सेकेंड 4 स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जानकारी दी है कि इसकी बिक्री आज रात तक ही खुली है.

पहले दिन बेचे 600 करोड़ के स्कूटर
Ola के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि 15 सितंबर को शुरू हुई Ola Scooter की बिक्री में कंपनी ने पहले दिन 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्कूटर बेचे हैं. Ola Electric ने बिक्री शुरू होने के पहले दिन हर सेकेंड 4 स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. 


आज बिक्री का आखिरी दिन

भाविश अग्रवाल ने कहा कि Ola Scooter की बिक्री गुरुवार को मध्यरात्रि तक ही खुली है. उन्होंने ग्राहकों से जल्द से जल्द इस इंट्रॉडक्टरी प्राइस पर Ola Scooter खरीदने के लिए कहा.  उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि Ola Scooter की पहले दिन की बिक्री पूरी 2-व्हीलर इंडस्ट्री की कुल बिक्री से भी ज्यादा है.

24 घंटे में की थी 1 लाख बुकिंग

Advertisement

Ola Scooter की जब बुकिंग शुरू हुई थी, तब भी इसने रिकॉर्ड बनाया था. तब कंपनी को एक दिन में 1 लाख से अधिक Ola Scooter की बुकिंग मिली थी. कंपनी ने महज 499 रुपये में Ola Scooter की बुकिंग शुरू की थी. अभी कंपनी ने Ola Scooter खरीदने की विंडो भी उन्हीं लोगों के लिए खोली है जिन्होंने पहले से इसके लिए बुकिंग कराई है.

ये है Ola Scooter की कीमत

कंपनी ने Ola Scooter के 2 मॉडल उतारे हैं. इसमें Ola S1 की एक्स-शोरूम प्राइस 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है.  FAME-2 सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद दिल्ली में Ola S1 की कीमत 85,009 रुपये और गुजरात में 79,000 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement