scorecardresearch
 

Hero Vida VX2: अनिल कपूर बने पहले मालिक, 60 हजार से कम दाम में हीरो ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प ने आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Vida VX2' को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के Vida पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

Advertisement
X
Hero Vida VX2 Electric Scooter
Hero Vida VX2 Electric Scooter

Hero Vida VX2 Price & Features: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Vida VX2' को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के Vida पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस नए लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी मौजूद थें, जो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे पहले ग्राहक बने हैं. हीरो मोटोकॉर्प के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने अनिल कपूर को उनके नए स्कूटर की चाबी सौंपी. 

Vida VX2 क्या है कीमत?

इस नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 99,490 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. वहीं Vida VX2 को कंपनी ने बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया है. इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस स्कूटर की कीमत महज 59,490 रुपये तय की गई है. यानी आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं. 

Hero Vida VX2

आज का दिन बेहद ख़ास

कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने इस लॉन्च के मौके पर कहा कि, "आज का दिन बहुत ही ख़ास है. आज ही के दिन यानी 1 जुलाई को तकरीबन 102 साल पहले एक हीरो यानी उनके पिता बृजमोहन लाल मुंजाल का जन्म अविभाजित भारत के कमालिया (अब पाकिस्तान के टोबा टेक सिंह जिले) में हुआ था. आज इस स्कूटर को लॉन्च करते हुए वो बहुत उत्साहित हैं."

Advertisement

Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के वेरिएंट 

कंपनी ने इस स्कूटर दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus के साथ बाजार में उतारा है. दोनों वेरिएंट BaaS सब्सक्रिप्शन के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. वी2एक्स गो एंट्री लेवल वेरिएंट है और इसमें छोटा बैटरी पैक दिया गया है. वहीं वी2एक्स प्लस में बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है. 

वेरिएंट कीमत BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान    
VX2 Go 99,490 रुपये   59 490 रुपये
VX2 Plus   109,990 रुपये   64,990 रुपये

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:

कंपनी ने एंट्री लेवल वेरिएंट VX2 Go में 2.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर को 92 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा. वहीं हायर वेरिएंट VX2 Plus में कंपनी ने 3.4 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 142 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. दोनों स्कूटरों में रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है, जिसे बाहर निकाल कर घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी महज 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है.

vida scooter

महज 96 पैसे रनिंग कॉस्ट

कंपनी का कहना है कि, यदि ग्राहक VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत खरीदते हैं तो उन्हें स्कूटर की कीमत के अलावा केवल 96 पैसे प्रतिकिमी के हिसाब से रनिंग कॉस्ट देनी होगी. यानी यदि आप प्रतिदिन 100 किलोमीटर स्कूटर चलाते हैं तो इसकी रनिंग कॉस्ट 96 रुपये होगी, वहीं 50 किमी की रोजाना ड्राइविंग पर ये कॉस्ट 48 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से काउंट होगी. 

औसतन रोजाना 50 किलोमीटर की ड्राइविंग के हिसाब से ग्राहक को प्रतिमाह तकरीबन 1,500 रुपये (48X30= 1,440) का खर्च आएगा. आमतौर पर स्कूटर से लोगों की ड्राइविंग प्रतिदिन अधिकत 50 से 80 किलोमीटर की होती है. कंपनी ने इसी को ध्यान में रखते हुए प्रतिकिमी की ड्राइविंग पर सब्सक्रिप्शन प्लान तैयार किया है और इसे पे-पर-किलोमीटर (Pay Per KM) नाम दिया है.

Advertisement

 

Hero Vida VX2

मिलते हैं ये फीचर्स:

एंट्री लेवल वेरिएंट VX2 Go में कंपनी ने 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है. वहीं हायर वेरिएंट VX2 Plus में 4.3 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलता है. दोनों वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है. इन स्कूटरों में सेग्मेंट में पहली बार क्लाउड बेस्ड कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी जा रही है. इन स्कूटरों को यूजर अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. 

मिलेगी 5 साल की वारंटी

12 इंच के व्हील पर दौड़ने वाले इस स्कूटर में 33.2 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर तक की कंप्रिहेंसिव वारंटी भी दे रही है. बाजार में इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों से होगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement