ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) फोर व्हीलर सेगमेंट में उतरने की तैयारी में जुटी है. कंपनी जल्द ही अपनी पहली कार का ऐलान कर सकती है. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने एक वीडियो शेयर कर ओला की पहली कार का टीजर (Ola Car) जारी किया है. ओला अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के बाद से ही घरेलू EV सेगमेंट पर नजर गड़ाए हुए है. कंपनी ने कुछ समय पहले फोर व्हीलर प्रोजेक्ट के लिए तीन इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारने के संकेत दिए थे. अब सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ओला कार की एक झलक दिखाई है.
स्पोर्टी सेडान के साथ हो सकती है एंट्री
भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर वीडियो शेयर किया और लिखा कि हम अब तक की भारत की सबसे स्पोर्टी कार बनाने वाले हैं.
टीजर वीडियो के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सेडान कार के साथ फोर व्हीलर के मार्केट में एंट्री मार सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी आने वाली कारों के बारे में किसी भी तरह की अधिक जानकारी शेयर नहीं की है.
लंबी ड्राइविंग रेंज की हो सकती है कार
पिछले महीने तमिलनाडु स्थित ओला फ्यूचरफैक्ट्री में आयोजित एक इवेंट में भाविश अग्रवाल ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट का ऐलान किया था. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने कहा था कि कार के बारे में अधिक जानकारी 15 अगस्त को सामने आएगी. खबरों के मुताबित ओला की इलेक्ट्रिक कारें लंबी ड्राइविंग रेंज के लिए 70-80 kWh क्षमता की बैटरी पैक के साथ आएंगी.
तीन कार लाने की तैयारी
कंपनी 2023 के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू कर सकती है. ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सेडान, एसयूवी और हैचबैक कार के साथ फोर व्हीलर के मार्केट में एंट्री मार सकती है. हालांकि, अब तक जारी टीजर के अनुसार, ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है. वीडियो में एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल कर जिस तरह की कार का डिजाइन दिखाया गया है, वो सेडान से मिलता-जुलता नजर आ रहा है.
500 एकड़ में फैली है फैक्ट्री
ओला का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पोचमपल्ली शहर में 500 एकड़ में बना हुआ है. कंपनी ने इस फैक्ट्री में सेल्फ ड्राइविंग कार्ट (Ola Self Driving Cart) भी शोकेस किया हुआ है. यह सेल्फ ड्राइविंग कार्ट LiDAR यानी लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. कंपनी इस कार्ट को अन्य देशों में एक्सपोर्ट करने वाली है. इस कार्ट का इस्तेमाल अस्पतालों, मॉल्स और ऑफिसेज आदि में किया जा सकता है.
पिछले महीने ओला स्कूटर की सेल में गिरावट आई थी. ओला इलेक्ट्रिक की व्हीकल रजिस्ट्रेशन संख्या में महीने दर महीने तेज गिरावट देखी गई है. कहा जा रहा है कि ग्राहक आग लगने की कई घटनाओं के चलते ओला स्कूटर खरीदने से डर रहे हैं. इस वजह से कंपनी को तगड़ा झटका लगा है.