scorecardresearch
 

BT MPW 2020: राजीव चाबा ने "वूमनशिप" को किया लॉन्च, महिला एंटरपेन्योर को मिलेगा प्लेटफॉर्म

बिजनेस टुडे इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स का 17वां संस्करण 3 और 4 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है. कोरोना काल में वर्चुअल तरीके से हो रहे इस कार्यक्रम के पहले दिन बिजनेस जगत के कई दिग्गज शामिल हुए.

Advertisement
X
राजीव चाबा
राजीव चाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स का आगाज
  • दो दिन तक चलेगा बिजनेस टुडे का ये कार्यक्रम
  • कोरोना काल में वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम का आयोजन

कोरोना काल में बिजनेस टुडे इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स के 17वें संस्करण का आगाज हो चुका है. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का पहला दिन शनिवार था. पहले दिन के तीन सेशन हुए. इन तीनों सेशन में बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं. इस कार्यक्रम में एमजी मोटर्स के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने एमजी "वूमनशिप" का शुभारंभ किया. "वूमनशिप" के जरिए एक इको सिस्टम बनाने की कोशिश की जाएगी, जिसके जरिए यंग वूमन एंटरपेन्योर को एक प्लेटफॉर्म मिल सके. 

ये दिग्गज भी हुए शामिल

कार्यक्रम के पहले दिन टिवेरा वेंचर की फाउंडर अल्पना परेदा, वे बियॉन्ड मीडिया की को-फाउंडर मीनाक्षी मेनन, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की एमडी अमीरा शाह, अवाना कैपिटल की फाउंडर अंजलि बंसल, बीएसएच हाउसहोल्ड एप्लायंसेस के सीईओ नीरज बहल और ओरिफ्लेम के साउथ एशिया हेड फ्रेडरिक विडेल भी शामिल हुए. 

कोरोना काल के बदलाव पर हुई चर्चा

पहले दिन के कार्यक्रम में कोरोना काल के बदलाव पर चर्चा हुई. सभी पैनलिस्ट ने अपने अनुभव साझा किए. इसके साथ ही भविष्य में होने वाले बदलाव को लेकर भी अपनी बात रखी. अधिकतर एंटरपेन्योर का मानना है कि वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट सही है लेकिन साथ ही महिलाओं के वर्क को सम्मान देने की भी बात कही गई.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी के संबोधन से हुई. संबोधन के दौरान वाइस चेयरमैन कली पुरी ने कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने इस आपदा के दौर में ​महिलाओं के संघर्ष और सफलता की तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे न्यूजीलैंड जैसे देश ने महिला प्रधानमंत्री की अगुवाई में कोरोना पर काबू पा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रोग्राम के डिजिटल रूप का भी स्वागत किया.

Advertisement

रविवार को भी जुड़ेंगी हस्तियां

आपको बता दें कि बिजनेस टुडे इंडियाज़ मोस्ट पावरफुल वुमेन अवॉर्ड्स के दूसरे दिन आईएफएफ से प्राची मिश्रा, बायोकॉन लिमिटेड की प्रमुख किरण मजूमदार, जूम वीडियो कम्युनिकेशन से अपर्णा बावा और एमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित शामिल होंगी. इस दौरान एमजी मोटर्स की ओर से एक बार फिर राजीव चाबा जुड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement