scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

मई में टाटा की गाड़ियां 38% कम बिकीं, नेक्सॉन की सबसे ज्यादा डिमांड

बिक्री पर कोरोना की मार
  • 1/5

ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री पर फिर कोरोना महामारी की मार पड़ी है. मई-2021 में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स को भी मई में झटका लगा है. टाटा मोटर्स ने मई महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की वजह से बिक्री में भारी गिरावट आई है.    

घरेलू बिक्री अप्रैल की तुलना में 38 फीसदी घटी
  • 2/5

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री अप्रैल की तुलना में 38 फीसदी घटकर 24,552 यूनिट्स रह गई. अप्रैल में कंपनी ने 39,530 वाहन बेचे थे. कंपनी ने पिछले साल मई में 4,418 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी.
 

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट
  • 3/5

टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री मई में 15,181 यूनिट्स की हुई, जो इस साल अप्रैल की 25,095 यूनिट्स की बिक्री से 40 फीसदी कम है. घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9,371 यूनिट्स रही, जो अप्रैल में 14,435 यूनिट्स की बिक्री से 35 फीसदी कम है. 

Advertisement
 सबसे ज्यादा नेक्सॉन और टियागो की डिमांड
  • 4/5

मई में कंपनी ने सबसे ज्यादा नेक्सॉन और टियागो कार बेची है. मई में कंपनी ने 6938 नेक्सॉन, 6656 टियागो, 6649 अल्ट्रोज, 1712 हैरियर, 1627 टिगोर और 1514 सफारी बेची. 

घाटे में कंपनी
  • 5/5

वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स का समेकित शुद्ध घाटा (कंसॉलिडेटेड नेट लॉस) 7,605 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी को नेट लॉस 9,894 करोड़ रुपये हुआ था. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय 89,319.34 करोड़ रुपये रही. 

Advertisement
Advertisement