दिल्ली एनसीआर में आज लगातार सातवें दिन सांसों पर संकट है. दिल्ली में अब से कुछ देर पहले हवा में जहरीले धूलकण का स्तर 471 पाया गया. हवा में PM 2.5 का स्तर 471 होने का मतलब है- दिल्ली की हवा में सेहत के लिए बहुत खराब है. छह घंटे पहले दिल्ली के रोहिणी का एक्यूआई लेवल 646 दर्ज किया गया था.