बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और सत्तारूढ़ NDA में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. पटना में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर NDA की दो घंटे तक बैठक चली. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई और यह साफ किया गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी सीएम आवास पहुंचे थे. गिरिराज हाल ही में हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर चर्चा में आए हैं और इस यात्रा पर जेडीयू-बीजेपी में खुलकर तकरार देखने को मिली थी. बिहार NDA के सभी प्रमुख नेताओं समेत सभी सांसदों और विधायकों को बैठक में बुलाया गया था.