2 करोड़ कैश के साथ नेता की बेटी गिरफ्तार, बॉर्डर पार कर जा रही थी दूसरे देश!

28 साल की येशी मैक्सिको के मिचोआकैन नगरपालिका के मेयर की बेटी हैं. उन्हें US कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन टीम ने पकड़ा और बाद में चार लाख रुपये के मुचलके पर जेल से रिहा कर दिया गया. लड़की ने कहा है कि उसकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी.

Advertisement
बॉर्डर क्रॉस करने से पहले Yeishi Moriya हुईं अरेस्ट (Pic- Facebook) बॉर्डर क्रॉस करने से पहले Yeishi Moriya हुईं अरेस्ट (Pic- Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

एक नेता की बेटी को बॉर्डर एरिया से दो करोड़ रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से दो बंदूकें भी बरामद हुईं. अमेरिका के टेक्सास से गिरफ्तार की गई इस लड़की का नाम येशी मोरिया है. 

28 साल की येशी मैक्सिको के मिचोआकैन नगरपालिका के मेयर की बेटी हैं. उन्हें US कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन टीम ने पकड़ा है. उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.  

Advertisement

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, येशी मोरिया दो करोड़ से अधिक कैश और बंदूकों के साथ अमेरिका से मैक्सिको जाने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन इससे पहले कि वह बॉर्डर क्रॉस कर पातीं उन्हें टेक्सास के लारेडो में जुआरेज़-लिंकन ब्रिज पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया. 

येशी के पास से मिला कैश

पूछताछ में पता चला कि वह मिचोआकैन नगरपालिका के मेयर आर्टेमियो मोरिया की बेटी हैं. अधिकारियों को उनकी कार से Colt 1911 .45-कैलिबर गन और एक Glock 9mm हैंडगन मिली है. इसके अलावा दो करोड़ रुपये भी मिले. इसके बाद येशी मोरिया को वेब काउंटी शेरिफ पुलिस को सौंप दिया गया. 

गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया 

हालांकि, चार लाख रुपये के मुचलके का भुगतान करने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. येशी ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब राजनीतिक मकसद से उनके परिवार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. 

Advertisement
जेल से रिहा हुईं येशी

 
गौरतलब है कि अमेरिकी कानून के तहत इतनी बड़ी रकम को देश में या उसके बाहर ले जाने वाले शख्स को बॉर्डर प्रोटेक्शन टीम को बताना जरूरी होता है. एक निश्चित राशि को ही बिना रोकटोक ले जाया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement