'मेरा दोस्त था, उसने मेरा भरोसा जीता, फिर मेरे साथ गैंगरेप किया'

दोस्त पर भरोसा करके एक विदेशी लड़की उसके साथ घूमने निकल गई. रात बिताने के लिए लड़की ने होटल रूम लिया. इस दौरान उसका दोस्त अपने एक और दोस्त के साथ उसके कमरे में आ गया. दोनों ने लड़की का गैंग रेप किया. आरोपियों ने लड़की का वीडियो भी बनाया और फिर धमकाते हुए पुलिस से शिकायत नहीं करने को कहा.

Advertisement
अमेरिकी ब्लॉगर ने कहा- पाकिस्तानी दोस्त ने मेरा रेप किया अमेरिकी ब्लॉगर ने कहा- पाकिस्तानी दोस्त ने मेरा रेप किया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • पाकिस्तान घूमने आई थीं ब्लॉगर
  • पाकिस्तानी दोस्त ने होटल में किया ब्लॉगर का रेप

पाकिस्तान में एक अमेरिकी ब्लॉगर के साथ गैंगरेप के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पीड़ित लड़की ने खुद बताया है कि गैंग रेप में शामिल एक शख्स उनका दोस्त था और वह शख्स को लंबे समय से जानती थीं.

अमेरिकी ब्लॉगर के साथ एक होटल रूम में दो लोगों ने गैंगरेप किया था. बाद में इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब अमेरिकी ब्लॉगर ने घटना के बारे में बताते हुए कहा- मैं इस बात से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं कि मेरा एक दोस्त, जिसे मैं बहुत लंबे समय जानती थी, वह फॉरेन ट्रैवलर्स के बीच इस खूबसूरत देश (पाकिस्तान) का एक पॉजिटिव इमेज बनाने की कोशिश कर रहा था. वह दोस्त मुझे बहुत विश्वसनीय लगा था लेकिन उसने मेरे साथ इतना घिनौना काम किया है. मुझे नहीं लगता है कि इस घटना की वजह मेरे दिमाग पर जो असर हुआ है उससे मैं कभी ऊबर पाऊंगी. लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि इस मामले में न्याय होगा. 

Advertisement

अमेरिकी लड़की ने कानूनी प्रक्रिया के बारे में आगे कहा- कानूनी प्रक्रिया बहुत पेचीदा होती है. हालांकि, अब तक बहुत सही से चला है. मैं उम्मीद करती हूं कि यह आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा और आखिर में हमें न्याय मिलेगा.

दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है. 21 साल की कॉलेज स्टूडेंट और ट्रैवल ब्लॉगर यहां घूमने आई थीं. उनके साथ उनका एक पाकिस्तानी दोस्त शहजाद भी था. शहजाद ब्लॉगर को डेरा गाजी खान जिले के हिल रिजॉर्ट, फोर्ट मुनरो में अपने साथ ले गया था.

पुलिस के मुताबिक, यहां 17 जुलाई की रात ब्लॉगर के साथ शहजाद और होटल मालिक मुजमल सिपरा ने रेप किया. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने लड़की को धमकी भी दी और कहा कि उन लोगों के खिलाफ कोई लीगल एक्शन न ले. हालांकि, ट्रैवल ब्लॉगर ने इस मामले को लेकर बॉर्डर मिलिट्री पुलिस में एक केस दर्ज करवा दिया.

Advertisement

मामले को लेकर डेरा गाजी खान के डिप्टी कमीश्नर अनवर बरयार ने कहा- महिला ब्लॉगर करांची पहुंची थीं. फोर्ट मुनरो के लिए निकलने से पहले रजनपुर में शहजाद के घर वह दो दिन ठहरी भी थीं.

बता दें कि अमेरिकी ब्लॉगर खुद को सोलो ट्रैवलर बताती हैं. उनकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक 20 साल की उम्र में ही वह करीब 53 देश और टेरिटरी घूम चुकी हैं. जीवन के शुरुआती पंद्रह साल उन्होंने जर्मनी में बिताया है. 16 साल की उम्र में वह पहली बार एक सोलो ट्रिप के लिए निकली थीं. वह तब साउथ कोरिया गई थीं. इसके बाद अंडरग्रैजुएट स्टडीज के लिए वह चीन आ गईं.

कोविड के दौरान साल 2020 में महिला ब्लॉगर चीन से पाकिस्तान शिफ्ट हो गई थीं. वह वहां तब एक साल तक रहीं. इस दौरान वह पाकिस्तान के अलग-अलग जगहों पर गई थीं. एक बार फिर से वह पाकिस्तान आईं थीं जब उनके साथ यह हादसा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement