इस शख्स ने 'बाहुबली' का सीन दोहराया? IPS अफसर ने ट्वीट किया VIDEO

फिल्‍म बाहुबली 2 के एक दृश्य की तरह एक शख्स हाथी के ऊपर चढ़ता दिखाई देता है. इसका वीडियो एक IPS अधिकारी ने शेयर किया है जो वायरल हो गया है.

Advertisement
फिल्‍म बाहुबली-2 का सीन और वायरल वीडियो का ग्रैब (साभार- Twitter) फिल्‍म बाहुबली-2 का सीन और वायरल वीडियो का ग्रैब (साभार- Twitter)

Krishan Kumar

  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया वीडियो
  • वीडियो में हाथी की सवारी करता दिखता है एक शख्स

फिल्‍म बाहुबली 2 (Baahubali 2) का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जहां एक हाथी पर अभिनेता प्रभास (Prabhas) चढ़ते हुए दिख रहे हैं. ठीक ऐसा ही करते हुए एक महावत का वायरल वीडियो सामने आया है.

ये ठीक वैसा ही है, जैसा कि बाहुबली-2 फिल्‍म में दिखाया गया था. ट्वीटर पर वीडियो शेयर करने वाले IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने इसका कैप्‍शन लिखा है, 'इन्‍होंने अभिनेता प्रभाष की तर्ज पर बाहुबली-2 जैसा सीन कर दिखाया.' 

Advertisement

IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस ट्वीट में फिल्‍म के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली को भी टैग किया है. इस वीडियो को 2 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.

कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. हालांकि अभिनेता प्रभास के जिस अकाउंट को उन्‍होंने टैग किया है, वह उनका ओरिजनल अकाउंट नहीं हैं. ये उनके फैन की आईडी है. दीपांशु काबरा इस समय छत्‍तीसगढ़ में कमिश्‍नर पब्लिक रिलेशंस और कमिश्‍नर ट्रांसपोर्ट के पद पर तैनात हैं. 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 
कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं, एक यूजर ने लिखा कि असली बाहुबली तो यहां है, बाहुबली में तो ग्राफिक्‍स था. एक यूजर ने लिखा - 'ये तो प्रभास है, जब वह बूढ़े हो जाएंगे.' वहीं ट्विटर पर कुछ यूजर ने ये भी लिखा कि हर महावत ऐसे ही चढ़ता है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि प्रभास ने इस शख्‍स की तरह किया था. 

यहां देखें यूजर ने वीडियो देख कैसे कमेंट किए
 

Advertisement

 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement