OMG! 4400 साल पुरानी ऐतिहासिक जगह की खुदाई में मिलीं शॉकिंग चीजें- PHOTOS

Secret Chambers Found in Excavation: 4400 साल पहले बनाए गए एक पिरामिड की खुदाई की गई. जिसमें कई सीक्रेट कमरे मिले हैं. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जो कई गहरे राज खोलती हैं.

Advertisement
पिरामिड की खुदाई में मिले सीक्रेट चैंबर (तस्वीर- mohamed khaled / सोशल मीडिया) पिरामिड की खुदाई में मिले सीक्रेट चैंबर (तस्वीर- mohamed khaled / सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

ऐतिहासिक जगहों की खुदाई के दौरान हमेशा ही इतिहास में दफन राज खुलते हैं. ऐसी ही खुदाई एक 4400 साल पुराने ऐतिहासिक स्थान पर की गई. इसमें जो मिला, वो देख हर कोई हैरान रह गया. हजारों साल पहले लोग किस तरह रहा करते थे, इसका भी पता चला है. ये खुदाई मिस्र के पिरामिड में हुई. इसके भीतर सीक्रेट चैंबर्स मिले हैं. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अक्सर पिरामिड के बारे में सोचकर लोगों को जहन में महज एक ट्रायंगल शेप की आकृति आती है. इसके भीतर क्या कुछ होता है, उस बारे में कभी कोई कुछ सोच ही नहीं पाता. लेकिन बीते कुछ वर्षों से इनकी खुदाई हो रही है. 

Advertisement

साहुरा के पिरामिड में पुरातत्वविदों को हाल में ही पांचवें राजवंश के मिस्र के फिरौन साहुर के लिए बनाई गई संरचना के भीतर कई कमरे मिले हैं. साल 2019 से 47 मीटर ऊंचे इस पिरामिड को और अधिक ढहने से रोकने और भीतर के कमरों को साफ करने के लिए एक पुनर्स्थापना परियोजना चल रही है. इसी के तहत टीम ने एक ऐसे कॉरिडोर को साफ किया, जो पहले बंद रहा करता था. जब इसे खोला गया, तो अंदर नए चैंबर मिले.

पिरामिड में सीक्रेट चैंबर मिला है (तस्वीर- CHANNEL 5)

ऐसा माना जा रहा है कि इंसानों ने इन जगहों को हजारों सालों से नहीं देखा है. पिरामिड की खुदाई सबसे पहले साल 1836 में ब्रिटिश इंजीनियर जॉन शे पेरिंग ने की थी.

हजारों साल पहले के पिरामिड की खुदाई की गई (तस्वीर- Pexels)

पेरिंग को खोज के लिए विस्फोटक जैसे विनाशकारी तरीकों का इस्तेमाल करने और आंतरिक संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए जाना जाता है. इस बार वुर्जबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पिरामिडों का सर्वेक्षण करने और इसकी संरचना को संरक्षित करने में मदद करने के लिए योजना बनाई. इसके लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

साहुरा का पिरामिड अबुसिर के कब्रिस्तान में स्थित है, जो प्राचीन मिस्र के पांचवें राजवंश के फिरौन का दफन स्थल था. ये पिरामिड कई तरह के पत्थरों के इस्तेमाल से बना है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि जब पहली बार इसे बनाया गया था, तब यह दिखने में अलग होगा. इसका बाहरी हिस्सा चिकने किनारे वाले चूना पत्थर की ढलाई वाले पत्थरों से बना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement