लड़के से पहली मुलाकात के लिए विदेश गई लड़की, होटल के कमरे में नींद खुली तो...

डेटिंग के अनुभव को लेकर एक लड़की ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की. जहां उनसे डेट पर मिलने आया लड़का अचानक गायब हो गया. लड़की के वीडियो को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

Advertisement
लड़की का डेटिंंग का अनुभव रहा खराब (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) लड़की का डेटिंंग का अनुभव रहा खराब (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • टिकटॉक पर लड़की ने सुनाई कहानी
  • 18 लाख से अधिक लोगों ने देखा वायरल वीडियो

एक लड़की ने डेटिंग के अनुभव की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की. उनका वीडियो वायरल हो गया है. समंथा नाम की टिकटॉक यूजर ने बताया कि वह डेट पर एक लड़के से मिलने के लिए फ्लाइट के टिकट खरीदकर दूसरे देश गई थी.

समंथा ने बताया कि लड़के से उनकी शुरुआती मुलाकात फेसटाइम पर हुई थी. विदेश पहुंचने पर लड़की बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी. अगले दिन दोनों होटल गए और वहीं रुके. लड़की जब अगले दिन होटल में सोकर उठीं तो उसने देखा लड़का गायब है.

Advertisement

समंथा के वायरल वीडियो को 18 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. लड़की ने वो मैसेज भी वीडियो में दिखाए, जो उन्‍होंने बॉयफ्रेंड को किए थे लेकिन उसने कोई जबाव नहीं दिया.

समंथा एक दूसरे फॉलोअप वीडियो में बॉयफ्रेंड से यह पूछते हुए भी नजर आईं कि तुम मेरी वोदका भी चुराकर ले गए हो? समांथा ने वीडियो में आगे बताया कि उन्‍होंने लड़के को फोन किया, लेकिन कई कोशिशों के बाद भी उसने फोन नहीं उठाया. 

'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में लड़के ने लड़की को बताया कि 'फैमिली इमरजेंसी' थी, इस कारण उसे जाना पड़ा. 

वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्‍शन आए. एक यूजर ने पूछा कि आखिर पुरुष ऐसा क्‍यों करते हैं? वहीं एक और शख्‍स ने कमेंट किया और पूछा, 'एक लड़के से मिलने के लिए आखिर फ्लाइट का टिकट खरीदकर जाने की क्या जरूरत थी?

Advertisement

एक यूजर ने समंथा की मदद करने की बात करते हुए लिखा- क्‍या तुम सुरक्षित हो, क्‍या तुम्‍हें किसी मदद की जरूरत है? वहीं, समंथा ने कहा कि इस घटना से एक बड़ा पाठ सीखा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement