बहू को बेरहमी से मारते ससुर ने पाकिस्तान की हकीकत बता दी है! VIDEO

पाकिस्तान से वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर चर्चा का बाजार गर्म किया है. वायरल वीडियो में एक ससुर अपनी बहू की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है. मामले में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि व्यक्ति ये सब बच्चों के सामने करता है.

Advertisement
पाकिस्तान में जो एक ससुर ने अपनी बहू के साथ किया वो कई मायनों में शर्मनाक है पाकिस्तान में जो एक ससुर ने अपनी बहू के साथ किया वो कई मायनों में शर्मनाक है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपने को कितना भी इंसाफ परस्त और औरतों का हिमायती क्यों न दर्शा ले. लेकिन वहाँ औरतें किस स्थिति में हैं? उसका अंदाजा इंटरनेट पर वायरल उस वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है जिसमें एक ससुर अपनी बहू के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो का सबसे हैरान करने वाला पक्ष ये है कि बहू को मारता ससुर इस बात की भी परवाह नहीं करता कि आस पास बच्चे खड़े हैं.

Advertisement

वीडियो में कुछ औरतें भी दिखाई दे रही हैं जिन्होंने मार खाती महिला को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया. इन महिलाओं का जैसा रवैया पीड़ित महिला के प्रति था महसूस यही हुआ कि शायद इन्होंने अपनी - अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है. वायरल वीडियो को पाकिस्तान स्थित शेखूपुरा का बताया जा रहा है.

व्यक्ति इंसान से हैवान क्यों बना? वजह बस ये थी कि उसे बहू द्वारा देर से खाना परोसा गया. बहू द्वारा खाने में की गई देरी ससुर को नागवार गुजरी और उसने उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में देख सकते हैं कि ससुर की मार खाती बहू जमीन पर असहाय बैठी है और उसे बेलन से मारा जा रहा है.

वीडियो में ससुर महिला को कभी थप्पड़ मारता है तो कभी उस पर लातें चलाता है. जबकि उसके आसपास के बच्चे उस व्यक्ति को ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

चौंकाने वाली बात यह है कि एक अन्य महिला जो खड़ी होकर इस दृश्य को देख रही है, हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं करती है और हिंसा के प्रति मूकदर्शक बनी रहती है. वीडियो का अवलोकन करने पर मिलता है कि घर का ही एक बच्चा बीच में हस्तक्षेप करता है और उस आदमी को पीछे धकेल देता है जिसके बाद वो महिला को मारना बंद कर देता है.

वीडियो पाकिस्तान से निकल कर पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और जो भी इस वीडियो में महिला की स्थिति देख रहा है उसका यही कहना है कि पाकिस्तान में औरतों के हक़ की बातें कितनी भी क्यों न हो जाएं लेकिन जमीनी सच्चाई वही है जो इस वीडियो में दिखाई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement