वेनेजुएला पर अमेरिका के हमले के बाद वहां के लोग दहशत में हैं. अब आगे क्या होगा? क्योंकि उनके राष्ट्रपति को उठाकर अमेरिकी सैनिक चले गए. निकोलस मादुरो पर नार्को टेरेरिज्म का आरोप लगाया गया है. सैकड़ों फाइटर जेट ने देश के अलग-अलग हिस्से में बम बरसाएं. सड़कों पर भीड़ नहीं दिख रही. जीवन यापन के लिए जरूरी चीजों को जमा करते दिखे. वेनेजुएला के काराकास में अमेरिकी हमले के बाद, "कोलेक्टिवोस" नाम के मिलिशिया ग्रुप का एक सदस्य हथियार पकड़े हुए दिखाई दे रहा है. (Photo - Reuters)
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की एक समर्थक शनिवार को वेनेजुएला के काराकास में एक डिवाइडर पर खड़े होकर राष्ट्रीय झंडा लहरती दिखी. जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि मादुरो को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर भेज दिया गया है.(Photo - AP)
वेनेजुएला के कराकस के दक्षिणी इलाके में, अमेरिका के हमले के बाद लोग स्ट्रीट लाइट में एक्सटेंशन कॉर्ड लगाकर अपने फोन चार्ज करते दिखाई दिए. वहां राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, सिलिया फ्लोरेस को अमेरिका ने पकड़ लिया है. इसके बाद से लोग डरे हुए हैं. अव्यवस्था का आलम ऐसा है कि लोगों के घरों में बिजली नहीं है. यही वजह है कि लोग सड़कों के किनारे बैठकर स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन से जरूरी मोबाइल फोन चार्ज कर रहे हैं. (Photo - Reuters)
अमेरिकी हमले के बाद लोगों में बेचैनी है. लोग अपनी जरूरत के सामान और खाने-पीने की चीजों को लंबे वक्त के लिए जमा कर लेना चाहते हैं. इसलिए सुबह से ही वेनेजुएला के हर सुपरमार्केट और ग्रोसरी स्टोर पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. वेनेजुएला के कराकस में लोग एक सुपरमार्केट में खाना खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. (Photo - Reuters)
वेनेजुएला के काराकास में, अमेरिका के वेनेजुएला पर हमला करने और उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को पकड़ने के बाद, "कोलेक्टिवोस" नाम के मिलिशिया ग्रुप के सदस्य हथियार पकड़े सड़कों पर नजर आ रहे हैं. काराकास में अराजक माहौल व्याप्त हो गया है. लोग दहशत में हैं. (Photo - Reuters)
जब अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने राजधानी कराकस और दूसरे शहरों पर बमबारी करने के बाद वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया है. यह ट्रंप और उनके वेनेजुएला के कट्टर दुश्मन के बीच महीनों से चल रहे टकराव का एक नाटकीय अंत था. अब कराकस में लोग जगह-जगह किराने का सामान लेने के लिए दुकानों के बाहर लाइन में लगे दिखाई दे रहे हैं. आने वाले समय में होने वाली परेशानी से निपटने के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. (Photo- AFP)
कराकस में एक पेट्रोल स्टेशन पर मोटरसाइकिल सवार फ्यूल लेने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए. जब अमेरिकी सेना ने राजधानी कराकस और दूसरे शहरों पर बमबारी करने के बाद वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया. लोग खाना और जरूरी सामान खरीदने के लिए लंबी लाइन में लगे दिखाई दिए. (फोटो: एएफपी)
अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकस व अन्य इलाकों में बमबारी की थी. इसके चपेट में आने से कई रिहायशी इमारतें ध्वस्त हो गई है. लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. यहां ऐसा ही एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की तस्वीर दिखाई दे रही है. (Photo - Reuters/Video Grab)
कराकस के ला कार्लोटा एयर बेस पर एक जला हुआ मिसाइल इंटरसेप्टर वाहन देखा गया, जब अमेरिकी सेना ने दक्षिण अमेरिकी देश पर "बड़े पैमाने पर हमला" करने के बाद वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने राजधानी कराकस और अन्य शहरों पर बमबारी करने के बाद वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया है. (Photo -AFP)