Advertisement

ट्रेंडिंग

गुमसुम चेहरे, ढांढस बंधाते लोग... बॉन्डी अटैक के बाद अब बीच पर उमड़ा जनसैलाब, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/7

सिडनी में हुए ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक हमलों में से एक रविवार को हुआ था. इसमें 15 लोग मारे गए. जब  बॉन्डी में हनुक्का उत्सव के दौरान काफी लोग जमा थे, तब बंदूकधारियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी.  इस घटना के बाद भी बॉन्डी बीच पर लोगों का तांता लगा हुआ है. घटना में मारे गए लोगों को याद करने और उनके लिए प्रार्थना करने लोग जमा हो रहे हैं.  तस्वीर में बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के पीड़ितों की याद में बोंडी पवेलियन में श्रद्धांजलि स्थलों के पास शोक मनाने वाले लोग एक साथ खड़े हैं. (Photo - AFP)

  • 2/7

बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों के परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है. लोगों की समझ में अबतक ये नहीं आ रहा है कि ये सब आखिर हुआ कैसे.  जिन लोगों ने इस हमले में जान गंवा दी उन्हें श्रद्धांजलि देने लगातार लोग बीच पर पहुंच रहे हैं.

इस तस्वीर में एक परिवार का सदस्य दस साल की मटिल्डा की तस्वीर पकड़े हुए दिख रहा है, जबकि बॉन्डी बीच शूटिंग में उसकी और दूसरे पीड़ितों की याद में बॉन्डी पवेलियन में श्रद्धांजलि देने के लिए शोक मनाने वाले लोग इकट्ठा हुए हैं.  (Photo - AFP)
 

  • 3/7

बंदूकधारियों द्वारा मारे गए 15 लोगों के बारे में और अधिक जानकारी सामने आने लगी है. इनमें तीन और पीड़ितों की पहचान एडिथ ब्रूटमैन और दंपति बोरिस और सोफिया गुरमन के रूप में हुई है.

फोटो में सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के पीड़ितों की याद में बॉन्डी पवेलियन में श्रद्धांजलि सभा के पास इकट्ठा हुए पीड़ितों के परिवार वाले और दूसरे शोक मनाने वाले लोग रोते हुए और शोक मनाते दिख रहे हैं. (Photo - AFP)
 

Advertisement
  • 4/7

बोरिस और सोफिया गुरमन के परिवार ने एक बयान जारी कर दंपति की मौत की पुष्टि की है. ऑनलाइन साझा किए गए फुटेज में दोनों बंदूकधारियों में से एक से हाथापाई करते और उससे बंदूक छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वे जमीन पर गिर जाते हैं. वहीं एक अन्य पीड़ित, एडिथ ब्रूटमैन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

तस्वीर में बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के बाद बॉन्डी पवेलियन में बनाए गए फूलों के स्मारक पर रविवार की गोलीबारी के एक पीड़ित के परिवार वाले शोक मना रहे हैं. (Photo - AP)

  • 5/7

घायल पीड़ित अभी भी उबर रहे हैं.  न्यू साउथ वेल्स के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि रविवार के हमले के बाद 22 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से नौ मरीजों की हालत गंभीर है.

बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के पीड़ितों की याद में बॉन्डी पवेलियन में श्रद्धांजलि स्थलों के पास शोक मनाने वाले लोग एक साथ खड़े दिख रहे हैं. (Photo - AFP)

  • 6/7

इस घटना को अंजाम देने वाला एक हमलावर कोमा से बाहर आ गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, हमले में घायल हुए हमलावरों में से एक, नवीद अकरम, अब अस्पताल में होश में है. उसके पिता, जो दूसरे हमलावर थे, वो घटनास्थल पर मृत पाए गए थे. बॉन्डी बीच पर रविवार की गोलीबारी मारे गए लोगों के लिए बॉन्डी पवेलियन में बनाए गए फूलों के स्मारक पर बच्चों ने भी फूल चढ़ाए.(Photo - AP)

Advertisement
  • 7/7

हमले के बाद से पिछले 48 घंटों में कई लोगों ने समुद्र तट के पास स्थित उस स्थान का दौरा किया है.  वहां इस हमले में मारे गए लोगों की याद में लोग प्रार्थना करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. जहां लोग मारे गए थे, वहां फूलों, मोबत्तियों और कार्ड से ढेर लग गए हैं. बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के पीड़ितों की याद में बॉन्डी पवेलियन में श्रद्धांजलि सभा में इकट्ठा हुए शोक मनाने वाले लोग. (Photo - AFP)
 

Advertisement
Advertisement