गुजरात अहमदाबाद में प्लेन क्रैश ने तबाही मचा दी है. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने बाद बड़ा हादसा हो गया.
टेकऑफ के कुछ देर बाद ही विमान नीचे गिरने लगा और देखते-देखते पांच मेघानी नगर पर स्थित मंजिला इमारत से टकरा गया और आग का गोला बन गया.
बिल्डिंग में आग लगी हुई है, जिसे बुझाया जा रहा है. बिल्डिंग की दीवारें तक टूट चुकी है. रेस्क्यू टीम बिल्डिंग के अंदर भी बचाव कार्य में जुटी हुई है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्लेन का एक छोटा हिस्सा बिल्डिंग के अंदर घुसा हुआ नजर आ रहा है. बिल्डिंग के आस-पास धू-धू करके आग जल रही है.
सामने आ रही तस्वीरों में बिल्डिंग के अंदर एक मेस हॉल भी तहस नहस नजर आ रहा है. प्लेट, गिलास इधर-उधर बिखरे नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया.
प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि जिस विमान का क्रैश हुआ है उसे कैप्टन सुमित सभरवाल चला रहे थे, जबकि उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. सुमित सभरवाल बेहद अनुभवी पायलट थे और उन्हें 8200 घंटे फ्लाइट उड़ाने का अनुभव था. इस हादसे के बाद दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.