Advertisement

ट्रेंडिंग

18 कैरेट सोने से बना गोल्डन टॉयलेट, तस्वीरों में देखें ये अनोखा मास्टरपीस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/7

अक्सर लोग टॉयलेट में लग्जरी तलाशते हैं. कुछ लोग डिजाइन पर खर्च करते हैं, कुछ सजावट पर, लेकिन एक कलाकार ने तो हद ही कर दी.उसने पूरा टॉयलेट ही 18 कैरेट सोने से बना डाला!
(Photo:Pexel)

  • 2/7

इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन, जिन्होंने एक बार केले को दीवार पर चिपकाकर आर्ट बनाई थी और सुर्खियां बटोरी थीं, अब एक और अनोखी पेशकश के साथ चर्चा में हैं-18 कैरेट सोने से बनी चमचमाती ‘अमेरिका’ नाम की टॉयलेट.

(Photo:X/@@Sothebys)

  • 3/7

ये सिर्फ टॉयलेट नहीं, बल्कि सोने से बनी एक चमकदार कलाकृति है इसे बनाने में 101 किलो से ज्यादा सोना लगा है. आज की कीमत के हिसाब से सिर्फ सोने की कीमत ही लगभग 10 मिलियन डॉलर बैठती है.
(Photo:Reuters)

Advertisement
  • 4/7

इसी कलाकार की 18 कैरेट सोने से बनी ये टॉयलेट सीट नीलामी में 12.1 मिलियन डॉलर (लगभग 101 करोड़ रुपये) में बिक गई. ये खबर आते ही सोशल मीडिया समेत पूरी दुनिया में इसकी चर्चा शुरू हो गई.

(Photo: AFP)

  • 5/7

ये टॉयलेट सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि वजन में भी हैरान करने वाला है। इसका वजन 223 पाउंड यानी करीब 101 किलो है। इस चमकदार टॉयलेट को “अमेरिका” नाम दिया गया है.

(Photo:AFP)

  • 6/7

ये अनोखी कलाकृति आखिरकार रिप्लीज बिलीव इट ऑर नॉट के पास पहुंच गई. यह वही संस्था है जो दुनिया की विचित्र और चौंकाने वाली चीजों को अपने संग्रह में रखती है. कंपनी ने खुद पुष्टि की कि यह उनकी इतिहास की सबसे अनोखी खरीद है.

(Photo:Reuters)

Advertisement
  • 7/7

यह एक असली काम करने वाला टॉयलेट है.ये सिर्फ शोपीस नहीं. इसे प्लम्बिंग के साथ इंस्टॉल किया गया था और यह एक काम करने वाला टॉयलेट है.

(Photo:X/@@Sothebys)

Advertisement
Advertisement