एस्ट्रो अंकल में आज जाने कैसे परीक्षा में सफलता मिलेगी. मां सरस्वती की पूजा करें, बर्फी, सफेद फूल, सेब और अनार चढ़ाएं, मां को दूध, दही, मक्खन, घी, शक्कर, खीर और सफेद चंदन चढ़ाएं. राहु, केतु की शांति के लिए कबूतरों को बाजरा खिलाएं, कुत्ते को दूध पिलाएं, चींटियों को आटा और चीनी खिलाएं. हल्दी और दही का तिलक लगाकर परीक्षा देने जाएं, चावल, काली उड़द, तिल और बाजरे की खिचड़ी बनाकर दान करें.