Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

हेडफोन को फ्रीजर में क्यों रख रहे लोग? दुनियाभर में वायरल हुआ ट्रेंड

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/7

फ्रीजर में हेडफोन क्यों रखे रहे लोग?

हेडफोन को बहुत से लोग फ्रीजर में रख रहे हैं, जिसको एक ट्रिक बताई जा रही है. ये ट्रेंड दुनिया के कई देशों में वायरल हो रहा है. आइये इसके बारे में जानते हैं.(Photo: Unsplash.com)

  • 2/7

फ्रीजर में रखने से ठीक हो रहा  

दरअसल, Apple AirPods Max के यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उनका डिवाइस फ्रीजर में रखने की वजह दोबारा ठीक हो जा रहा है. इसके बाद उनके हजारों रुपये सेव हो रहे हैं. इसकी कीमत 60 हजार रुपये है. (Photo: Unsplash.com)

  • 3/7

नजर आ रही हैं तीन लाइट्स 

बहुत से फर्स्ट जनरेशन AirPods Max  के यूजर्स ने रिपोर्ट की है कि उनके हेडफोन ने अचानक काम करना बंद कर दिया है. उस पर तीन लाइट फ्लैश होने लगी हैं. यह हार्डवेयर फेलियर का सिग्नल है.(Photo: Unsplash.com)

Advertisement
  • 4/7

ठीक करने की ढेरों कोशिश 

हार्डवेयर फेलियर की लाइटिंग नजर आने का बाद यूजर्स ने इसको रिसेट,क्लीनिंग और ऐपल के ट्रबलशूटिंग मैथेड तक का यूज कर लिया. इसके बाद भी हेडफोन ने काम नहीं किया. (Photo: Unsplash.com)
 

  • 5/7

दोबारा ठीक होने के दावे

बहुत से यूजर्स अपने Apple AirPods Max को फ्रीजर में रख रहे हैं. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ऐसा करने की वजह से उनका खराब हो चुका हेडफोन दोबारा काम करने लग  (Photo: Unsplash.com)

  • 6/7

वायरल हुआ अनोखा हैक 

Apple AirPods Max को ठीक करने की एक अनोखी ट्रिक्स वायरल हो गई. कई यूजर्स ने दावा किया है कि फर्स्ट जनरेशन Apple AirPods Max को 30 मिनट तक फ्रीजर में रखने पर वह ठीक हो जाता है. (Photo: Unsplash.com)
 

Advertisement
  • 7/7

60 हजार रुपये है कीमत 

AirPods Max फर्स्ट जनरेशन को भारत में साल 2020 में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 59,999 रुपये है. इसके साथ लाइटिंग चार्जिंग और प्रीमियम लुक मिलता था. यह प्रोडक्ट पांच कलर वेरिएंट में आता है. (Photo: Unsplash.com)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement