Redmi Earphones भारत में लॉन्च, क़ीमत 399 रुपये. जानें फ़ीचर्स

Redmi Earphones भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 399 रुपये है और इसमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Redmi Earphones Redmi Earphones

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • Redmi Earphones भारत में लॉन्च, ये वायर्ड इयरफोन्स हैं.
  • इस इयरफोन्स में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.
  • इसे आप 3.5mm जैक वाले स्मार्टफोन में कनेक्ट कर सकते हैं.

Xiaomi ने भारत में एक नया वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. इसकी क़ीमत 399 रुपये है. इस वायर्ड इयरफोन्स को कस्टमर्स ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और शाओमी की वेबसाइट से ख़रीद सकते हैं.

Redmi Earphones के को रेड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी. ये इयरफोन्स एल्यूमिनियम बॉडी वाला है और इसमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

Advertisement

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें डायनैमिक बेस के साथ रीडिफाइन्ड ट्रेबल भी दिया गया है. ये लाइट वेट इयरफोन्स हैं और इसमें एंटी इयरवैक्स सिलिकॉन इयर प्लग्स दिए गए हैं.

कंपनी ने दावा किया है कि इस इयरफोन्स के इयर प्लग्स को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि स्वेट से बचे रहे और किसी तरह के मॉयस्चर से कानों को तकलीफ़ न हो.

इस इयरफोन्स में 1.2m Y शेप्ड फ्लैक्सिबल केबल दिया गया है. इसमें 3.5mm जैक दिया गया है. वायर में प्ले पॉज़ बटन दिया गया है. इससे गाने प्ले और पॉज़ कर सकते हैं या इससे आप कॉल रिसीव और एंड कर सकते हैं.

इसमें वॉयस असिस्टेंट ऑन करने का भी फ़ीचर है, वायर में दिए गए बटन को लॉन्ग प्रेस करके असिस्टेंट ऐक्टिवेट कर सकते हैं. इसमें इनबिल्ट एचडी माइक्रोफ़ोन दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement