OnePlus का गजब ऑफर, 4500 रुपये की EMI पर मिल रहे 1 लाख से ज्यादा कीमत के डिवाइस

OnePlus Ensemble Offer: वनप्लस के पोर्टफोलियो में आपको कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं. क्या हो अगर आपको कई प्रोडक्ट्स एक अफोर्डेबल प्राइस पर मिल जाएं? वनप्लस ने ऐसा ही एक ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को OnePlus 11 5G, OnePlus Pad और Buds Pro 2 मंथली EMI पर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इस बंडल ऑफर की डिटेल्स.

Advertisement
OnePlus Ensemble Offer की डिटेल्स OnePlus Ensemble Offer की डिटेल्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

EMI पर कोई प्रोडक्ट खरीदना नई बात नहीं है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाली सेल्स में अक्सर इस तरह के ऑफर मिलते हैं. इतना ही नहीं कई बैंक कार्ड्स पर भी अक्सर इस तरह का ऑफर आता रहता है. OnePlus भी ऐसा ही एक ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप कई प्रोडक्ट्स को बेहद कम EMI पर खरीद सकते हैं. 

कंपनी ने OnePlus Ensemble ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ एक EMI पर तीन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इसमें OnePlus 11 5G, OnePlus Pad और Buds Pro 2 मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Advertisement

क्या है ऑफर? 

इन तीनों प्रोडक्ट्स का बल्क प्राइस 1,07,997 रुपये है. इसमें 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी शामिल है, जो ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. इस पर यूजर्स को 24 महीनों की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को तीनों ही फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- OnePlus Pad Review: क्या iPad से बेहतर है वनप्लस का 'तुरुप का इक्का'?

कहां से खरीद सकते हैं आप? 

ये ऑफर आपको वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर पर मिल रहा है. इसे आप बेंगुलरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से खरीद सकते हैं. 

कौन-कौन से वेरिएंट मिलेंगे? 

OnePlus Ensemble ऑफर के तहत आप तीनों प्रोडक्ट्स को 4500 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर के तहत यूजर्स को OnePlus 11 5G का इटरनल ग्रीन वेरिएंट का 16GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा. इसके अलावा आपको OnePlus Buds Pro 2 का Arbor Green और OnePlus Pad का हैलो ग्रीन कलर मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- OnePlus Nord CE 3 Lite Review: पुराने फोन का नया अवतार, 108MP कैमरा और OS अच्छा है

वनप्लस 11 5G का 16GB RAM वेरिएंट 61,999 रुपये की कीमत पर आता है. वहीं OnePlus Pad की कीमत 39,999 रुपये है. ऑफर में शामिल OnePlus Buds Pro 2 का रिटेल प्राइस 10,999 रुपये है. ये तीनों ही प्रोडक्ट्स इस ऑफर के तहत ग्रीन शेड में मिलेंगे. वनप्लस इस ऑफर के साथ अपने इकोसिस्टम को प्रमोट कर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement