Flipkart Mega June Bonanza Sale, एसी और कूलर्स से लेकर फ्रिज तक मिलेंगे सस्ते

Flipkart Mega June bonanza Sale का ऐलान हो गया है और यह सेल 13 जून से 19 जून तक चलेगी. इस सेल के दौरान iPhone, Smart Tv, ACs और कई दूसरे प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. सेल के पेज पर दावा किया है कि iPhone 15 को अब तक की सबसे कम कीमत में लिस्टेड किया जाएगा. आइए इस सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Flipkart sale Flipkart sale

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

Flipkart पर 13 जून से एक नई सेल की शुरुआत होने जा रही है. इस सेल का नाम Mega June Bonanza है. इस सेल के दौरान यूजर्स को दमदार डील्स और हैरान कर देने वाली कीमत देखने को मिलेगी. Flipkart App पर इस सेल की जानकारी है. 

Flipkart Mega June Bonanza 13-19 जून तक चलेगी. इस सेल के पोस्टर पर स्मार्ट टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ACs और फर्नीचर को लिस्टेड किया है. 

Advertisement

Father's Day से पहले शुरू हुई सेल 

Flipkart की यह सेल ऐसे समय शुरू होने जा रही है, जब कुछ दिन बाद यानी 16 जून को Father's Day है. इस मौके पर बहुत से लोग अपने पिता के लिए कुछ खास गिफ्ट आदि को खरीदते हैं और उन्हें देते हैं.यह सेल उनके काफी काम आ सकती है.  

iPhone 15 पर भी स्पेशल डील्स 

Apple iPhone 15 को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान लिस्टेड किया जाएगा. सेल के पोस्टर पर लिखा है कि यह अब तक की सबसे कम कीमत होगी.हालांकि ये प्राइस क्या होगा, उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स नहीं दी है. इसमें Dynamic Island और 48MP का कैमरा दिया है. इसमें कई और अच्छे फीचर्स भी हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, ऑफिस में कोई नहीं लाएगा iPhone और MacBook, क्यों है नाराजगी?

Advertisement

स्मार्टफोन पर 40% तक का डिस्काउंट 

Flipkart की इस सेल में स्मार्टफोन पर 40 पर्सेंट तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा. यह जानकारी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है. इस सेल के दौरान Samsung, Redmi, Vivo और OnePlus समेत कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. कई दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन को भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: डेटा चोरी पर WhatsApp हेड ने दिया Elon Musk को जवाब, कहा- पहले भी…

Flipkart Sale में TV और AC पर भी छूट 

Flipkart की इस सेल में टीवी एंड एप्लाइसेंस पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. सेल बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि यहां टीवी, AC, फैंस और एयर कूलर को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. टीवी पर जहां 55-70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा AC की शुरुआती कीमत 26,490 रुपये लिस्टेड है. इसके अलावा लाइफ स्टाइल और फैशन कैटेगरी भी डील मिल रही हैं, जहां सस्ते में कपड़े और जूते आदि खरीद सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement