Advertisement

टेक न्यूज़

सेल में सस्ते हो गए CCTV कैमरा, सिर्फ 899 रुपये से स्टार्ट है कीमत, सेफ रहेगा घर

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 1/7

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल 

ऐमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज की शुरुआत हो चुकी है. सेल के दौरान लगभग सभी कैटेगरी के सामान पर ऑफर मिल रहे हैं. अपने घर, शॉप आदि को सेफ रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सेल के दौरान कई ऑप्शन लिस्टेड हैं. (Photo: AI Generated)

  • 2/7

899 रुपये है शुरुआती कीमत 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. सीसीटीवी प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 899 रुपये है. आइये सेल के दौरान सस्ते में मिलने वाले सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानते हैं.   (Photo: AI Generated)

  • 3/7

मिलेंगे काम के कई फीचर्स 

ऐमेजॉन सेल के दौरान Trueview 2MP Smart CCTV नाम का कैमरा 899 रुपये में आता है.इसमें 2MP का कैमरा और वाईफाई सपोर्ट दिया है. इसकी रिकॉर्डिंग फोन पर भी देखी जा सकती है.  (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 4/7

फ्लिपकार्ट पर भी मिल रहा सस्ता सीसीटीवी कैमरा 

फ्लिपकार्ट-ऐमेजॉन पर Maizic Smarthome वाईफाई वायरलेस इनडोर कैमरा है. इसकी कीमत 1,022 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी में बताया है कि इसमें AI डिटेक्शन फीचर दिया है, यानी जहां मूमेंट होगी कैमरा उस ऑब्जेक्ट की तरफ घूम सकेगा.  (Photo: Flipkart.com)

  • 5/7

360 डिग्री फील्ड व्यू के साथ आता है ये कैमरा 

ऐमेजॉन पर 1098 रुपये में MANOMAY 2MP Smart CCTV नाम का कैमरा आता है. इसमें वाईफाई का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से मोबाइल पर कैमरे के सामने वाली एक्टिविटी देख सकते हैं. यह 360 डिग्री एंगल पर घूम सकता है.  (Photo: Amazon.in)

  • 6/7

अच्छा सीसीटीवी कैमरा कैसे खरीदें 

बाजार में सीसीटीवी के कई ऑप्शन हैं, लेकिन अब सवाल आता है कि अच्छा सीसीटीवी कैमरा कैसे खरीदें? एक अच्छा सर्विलांस कैमरा खरीदने के लिए उसमें कुछ फीचर्स का होना जरूरी है. जैसे नाइट विजन, बेहतर मेगापिक्सल कैमरा, इंटरनेट कनेक्टिवीटी, बेहतर क्लियरिटी आदि. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 7/7

रिमोट एक्सेस एंड नोटिफिकेशन्स 

सीसीटीवी खरीदते समय उसके रिमोट एक्सेस और नोटिफिकेशन्स पर भी ध्यान देना चाहिए. कई सीसीटीवी कैमरे के अंदर नोटिफिकेशन्स का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से वह मूमेंट डिटेक्शन पर अलार्म भी देता है.  (Photo: AI Generated)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement