नेल पॉलिश लगाएं, 35 लाख कमाएं

अगर आपको नेल पेंट करने का है शौक तो नेलबॉक्स आपके लिए बेस्ट जॉब ऑफर कर रहा है.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

क्या आप नेल पॉलिश लगाकर 35 लाख रुपए कमाना चाहती हैं? अगर आपको नेल पेंट करने का है शौक तो नेलबॉक्स आपके लिए बेस्ट जॉब ऑफर कर रहा है.

यूके की ब्यूटी सब्सक्रिप्शन सर्विस नेलबॉक्स आपको कंपनी का ऑफिशियल नेल टेस्टर बनने का मौका दे रही है. इस जॉब को करने वाले कैंडिडेट को कंपनी हर महीने 50 नेल पॉलिश टेस्ट करने के लिए देगी. नेल टेस्टर को तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स, बेस कोट्स, टॉप कोट्स, फाइल्स, फॉय्ल्स और नए कलर्स का ट्रायल करने के साथ इनका फोटो भी लेना होगा. नेल टेस्टर को मंथली बॉक्सेस के लिए एक थीम सोचना होगा.

Advertisement

अगर आप ये जॉब करना चाहती हैं तो आपको घर के कामों से दूर होना होगा ताकि आपके हाथ और नेल्स की खूबसूरती बरकरार रहे. इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 30 जून तक 100 शब्दों का एप्लिकेशन लिखना होगा. इस एप्लिकेशन में उन्हें बताना होगा कि इस पोस्ट के लिए वे डिजर्विंग कैंडिडेट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement