Advertisement

क्रिकेट

'उसे नॉनवेज का... ', अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी संग कैसा है यशस्वी जायसवाल का याराना, देखें VIDEO

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • 1/6

एजेंडा आजतक 2025 के पहले दिन (10 द‍िसंबर) को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी संग अपनी बॉन्ड‍िंग पर भी बात की. (Photo: ITG)

यह भी पढ़ें: भाई ने मेरे लिए क्रिकेट छोड़ा, टूटा तो पिता ने... यशस्वी जायसवाल क्यों हुए इमोशनल

  • 2/6

उन्होंने वैभव के बारे में कहा- जैसा वो खेलता है. उसके लिए हमेशा तैयार हूं. उससे मैं अपने अनुभव शेयर करता रहता हूं. उसके लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं. उसके साथ खेलने में मजा आता है. (Photo: PTI)
यह भी पढ़ें: कप्तान बनने का सपना, T20 वर्ल्ड कप खेलने की जिद… यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल को दे डाला ओपन चैलेंज

  • 3/6

आईपीएल में जब उन्होंने SRH के ख‍िलाफ शतक बना रहा तब उनसे क्या बात हुई? इस पर यशस्वी बोले- मैंने उससे कहा कि जो अच्छा लगता है, बस खेलते रहो. क्योंकि वो अलग ही अंदाज में खेल रहा था. वह एक अलग खिलाड़ी है. (Photo: PTI)
देखें वीड‍ियो

 

 

देखें वैभव सूर्यवंशी का पहला आईपीएल शतक का वीड‍ियो

Advertisement
  • 4/6

अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी यशस्वी जायसवाल ने अंडर 19 लेवल पर मुंबई के ल‍िए क्रिकेट खेला है. उनके साथ यशस्वी की बॉन्ड‍िंग कैसी है, इस पर भी उन्होंने बात की. (Photo: PTI)
 

  • 5/6

यशस्वी ने कहा- अर्जुन हम लोगों से हमेशा घुलमिलकर रहता था. उसका रहने का तरीका अलग था, हम भी उसके साथ इंजॉय करते थे. (Photo: ITG)

  • 6/6

जायसवाल ने आगे कहा- जब हम होटल में रुकते थे तो उसे अच्छा मीट (नॉनवेज) खाने का बहुत शौक था. वो हम लोगों के लिए भी ऑर्डर करता था. (Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement