11 DEC 2025
मेरा हमेशा से एक ही सपना था कि मुझे इंडिया के लिए खेलना है, जो भी क्रिकेट खेल रहे हैं, उन सभी का स्ट्रगल है.'
Photo: ITG
सबकी कहानी है. वो देखकर और मोटिवेशन है. छोटी सी उम्मीद है तो अच्छा है. मुझे देखकर कोई सीखता है तो अच्छा है.'
Photo: ITG
एजेंडा आजतक 2025 में आए यशस्वी जायसवाल ने ये बातें कहीं.
Photo: ITG
यशस्वी जायसवाल ने कहा कहा कि शुरुआत में मेरे पापा खेलते थे. उन्हें देखकर खेलना सीखा.
Photo: instagram/@tejasvijaiswal97
कई बार जब वह टूटे तो उन्होंने कहा उनके पिता हमेशा यही कहते थे कि क्या मुश्किल है, अपना काम तो है ही, क्या मुश्किल होगा.
Photo: ITG
जायसवाल ने कहा कि माता-पिता हमेशा हमेशा पॉजिटिव रहते थे. ध्यान रहे जायसवाल मूलत: यूपी के भदोही के सुरियावां के रहने वाले हैं, जहां उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल की पेंट की दुकान है.
Photo: ITG
'एजेंडा आजतक' में यशस्वी ने अपने भाई के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- मेरे लिए भाई (तेजस्वी जायसवाल) ने सपोर्ट किया.
Photo: instagram/@tejasvijaiswal97
उसने मेरे लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था, शुरुआत में जब मैं मुंबई गया तो वो वहीं था.
Photo: instagram/@tejasvijaiswal97
28 साल के तेजस्वी इस समय त्रिपुरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. वो अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.
Photo: instagram/@tejasvijaiswal97
यशस्वी ने कहा- उसका (भाई) अलग तरह का संघर्ष चल रहा है. उसने हाल में त्रिपुरा की ओर से खेलते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी थी.
Photo: ITG
मैं उससे अपने प्रदर्शन को लेकर बात कर लेता हूं. वो मेरी चीजें समझ लेता है. हम दोनों अक्सर घर पर फिटनेस पर बात करते हैं.
Photo: ITG