प्रकृति है तो मनुष्य है। अगर प्रकृति नहीं है, तो मनुष्य खतरे में है। 

11 DEC 2025 

मेरा हमेशा से एक ही सपना था कि मुझे इंड‍िया के लिए खेलना है, जो भी क्रिकेट खेल रहे हैं, उन सभी का स्ट्रगल है.'

Photo: ITG

 सबकी कहानी है. वो देखकर और मोटिवेशन है. छोटी सी उम्मीद है तो अच्छा है. मुझे देखकर कोई सीखता है तो अच्छा है.'

Photo: ITG

एजेंडा आजतक 2025 में आए यशस्वी जायसवाल ने ये बातें कहीं.

Photo: ITG

यशस्वी जायसवाल ने कहा कहा कि शुरुआत में मेरे पापा खेलते थे. उन्हें देखकर खेलना सीखा. 

Photo: instagram/@tejasvijaiswal97

कई बार जब वह टूटे तो उन्होंने कहा उनके पिता हमेशा यही कहते थे कि क्या मुश्क‍िल है, अपना काम तो है ही, क्या मुश्क‍िल होगा. 

Photo: ITG

जायसवाल ने कहा कि माता-प‍िता हमेशा हमेशा पॉज‍िट‍िव रहते थे. ध्यान रहे जायसवाल मूलत: यूपी के भदोही के सुर‍ियावां के रहने वाले हैं, जहां उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल की पेंट की दुकान है. 

Photo: ITG

'एजेंडा आजतक' में यशस्वी ने अपने भाई के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- मेरे लिए भाई (तेजस्वी जायसवाल)  ने सपोर्ट किया. 

Photo: instagram/@tejasvijaiswal97

उसने मेरे लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था, शुरुआत में जब मैं मुंबई गया तो वो वहीं था.  

Photo: instagram/@tejasvijaiswal97

28 साल के तेजस्वी इस समय त्रिपुरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. वो अब तक 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं.

Photo: instagram/@tejasvijaiswal97

यशस्वी ने कहा- उसका (भाई) अलग तरह का संघर्ष चल रहा है. उसने हाल में त्र‍िपुरा की ओर से खेलते हुए शानदार फ‍िफ्टी जड़ी थी. 

Photo: ITG

मैं उससे अपने प्रदर्शन को लेकर बात कर लेता हूं. वो मेरी चीजें समझ लेता है. हम दोनों अक्सर घर पर फ‍िटनेस पर बात करते हैं.

Photo: ITG